ETV Bharat / state

प्रयागराज: शिक्षक भर्ती मामले को लेकर धरने पर बैठे 125 अभ्यर्थी, मुकदमा दर्ज - शिक्षक भर्ती मामले को लेकर धरने पर बैठे अभ्यर्थी

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में नियुक्ति पत्र न मिलने की वजह से शिक्षक निदेशालय में धरने में बैठे 125 अभ्यर्थियों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया. इस मामले में एक युवक को अभियुक्त और अन्य 125 अभ्यर्थियों को अज्ञात बनाया गया है.

पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच बवाल.
पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच बवाल.
author img

By

Published : Oct 20, 2020, 8:01 PM IST

प्रयागराज: शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में नियुक्ति पत्र न मिलने की वजह से शिक्षक निदेशालय में धरने में बैठे 125 अभ्यर्थियों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया. छात्रों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में सरकारी काम में बाधा और महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. इस मामले में एक युवक को अभियुक्त और अन्य 125 अभ्यर्थियों को अज्ञात बनाया गया है. नामित आरोपी को पुलिस ने मंगलवार की सुबह गिरफ्तार करने के बाद नोटिस पर छोड़ दिया.

गलतियां संशोधित करने का मिले मौका
शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठे अभ्यर्थी परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69,000 शिक्षक भर्ती के आवेदन में हुई गलती को संशोधित करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. ऐसे में सिविल लाइन थाने की फोर्स अभ्यर्थियों को वहां हटाने के लिए पहुंची तो पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच जमकर बवाल हुआ. छात्रों को हटाने पहुंची पुलिस ने छात्रों पर विधिक कार्रवाई की. इसमें एक अभ्यर्थी को नामित और 125 अभ्यर्थियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके कार्रवाई की गई. इस दौरान धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. ऐसे में कोविड-19 के संक्रमण फैलने का खतरा बना रहा था. इसी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन के तहत भी कार्रवाई की. सरकारी कामों में बाधा उत्पन्न करने के तहत पुलिस ने एक अभ्यर्थी को अभियुक्त बनाकर हिरासत में लिया. इसके बाद छात्र को थाने ले जाकर नोटिस पर छोड़ दिया.

प्रयागराज: शिक्षक भर्ती प्रक्रिया में नियुक्ति पत्र न मिलने की वजह से शिक्षक निदेशालय में धरने में बैठे 125 अभ्यर्थियों के ऊपर मुकदमा दर्ज किया गया. छात्रों के खिलाफ सिविल लाइन थाने में सरकारी काम में बाधा और महामारी एक्ट के तहत मामला दर्ज कर लिया गया. इस मामले में एक युवक को अभियुक्त और अन्य 125 अभ्यर्थियों को अज्ञात बनाया गया है. नामित आरोपी को पुलिस ने मंगलवार की सुबह गिरफ्तार करने के बाद नोटिस पर छोड़ दिया.

गलतियां संशोधित करने का मिले मौका
शिक्षा निदेशालय में धरने पर बैठे अभ्यर्थी परिषदीय प्राथमिक स्कूलों में 69,000 शिक्षक भर्ती के आवेदन में हुई गलती को संशोधित करने की मांग को लेकर धरने पर बैठे हैं. ऐसे में सिविल लाइन थाने की फोर्स अभ्यर्थियों को वहां हटाने के लिए पहुंची तो पुलिस और अभ्यर्थियों के बीच जमकर बवाल हुआ. छात्रों को हटाने पहुंची पुलिस ने छात्रों पर विधिक कार्रवाई की. इसमें एक अभ्यर्थी को नामित और 125 अभ्यर्थियों के खिलाफ मुकदमा पंजीकृत करके कार्रवाई की गई. इस दौरान धरने पर बैठे अभ्यर्थियों ने सोशल डिस्टेंसिंग का पालन नहीं किया. ऐसे में कोविड-19 के संक्रमण फैलने का खतरा बना रहा था. इसी के आधार पर पुलिस ने कार्रवाई करते हुए महामारी अधिनियम और आपदा प्रबंधन के तहत भी कार्रवाई की. सरकारी कामों में बाधा उत्पन्न करने के तहत पुलिस ने एक अभ्यर्थी को अभियुक्त बनाकर हिरासत में लिया. इसके बाद छात्र को थाने ले जाकर नोटिस पर छोड़ दिया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.