प्रयागराज : उत्तर प्रदेश सरकार के आदेश के बाद प्रयागराज में आरटीओ की टीमें उन वाहनों का चालान करने में जुट गई हैं, जिनके नंबर प्लेट या गाड़ियों पर जातिसूचक शब्द लिखे हुए हैं. शहर के अलग-अलग चौराहों पर आरटीओ की टीमों ने जातिसूचक शब्द लिखे वाहनों को रोककर उनका चालान करने का अभियान चलाया. इस दौरान सिर्फ जाति ही नहीं, देवी-देवताओं के नाम लिखे वाहनों का भी चालान किया गया.
प्रयागराज में आरटीओ की अलग-अलग टीम ने सोमवार से पूरे जिले में ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान छेड़ दिया, जिन पर जातिसूचक शब्द लिखे थे. आरटीओ राजेश कुमार मौर्य का कहना है कि यूपी के परिवहन आयुक्त से मिले निर्देश के बाद ऐसे वाहनों के खिलाफ अभियान चलाया जा रहा है, जिन पर जाति सूचक शब्द लिखे हुए हैं. उनका कहना है कि वाहन पर नंबर के अलावा कुछ भी नहीं लिखा होना चाहिए. वाहनों पर नंबर के अलावा कुछ भी लिखवाना मोटर व्हीकल एक्ट की धारा 177 का उल्लंघन होता है.
चालान की जगह एक अवसर दिए जाने की मांग
जिन लोगों का चालान किया जा रहा है, उन्होंने इसका विरोध भी किया. उनका कहना है कि सरकार ने आनन-फानन में इस तरह की कार्रवाई शुरू करवा दी है. जबकि चालान करने का अभियान शुरू करने से पहले लोगों को कुछ वक्त दिया जाना चाहिए था, जिससे कि जिनकी भी गाड़ियों पर कुछ लिखा हो उसे वो अपनी मर्जी से हटवा लें.