प्रयागराजः जिले में प्रवासी मजदूरों को घरों तक पहुंचाने के लिए मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ के आदेश पर बसों की व्यवस्था की गई है. प्रशासन ने ट्रकों से जा रहे मध्य प्रदेश की सीमा चाकघाट पर प्रवासी मजदूरों को रोका गया. सभी प्रवासी मजदूरों को रोडवेज बसों के साथ-साथ अन्य प्राइवेट बसों से उनके गृह जनपद के लिए रवाना किया गया.
लॉकडाउन लागू होने के बाद से प्रवासी मजदूरों का पलायन तेजी के साथ शुरू हो गया है. सड़क दुर्घटनाओं में कई प्रवासी मजदूरों की मौत हो चुकी है, इसके बाद सरकार ने यह फरमान जारी किया कि प्रवासी मजदूरों को उनके घरों तक पहुंचाने के लिए बसों की व्यवस्था की जाए.
सीमा पर पहुंचे प्रयागराज जिलाधिकारी ने और अधिक बसों के इंतजाम करने का आश्वासन दिया. सभी प्रवासी मजदूरों से पैदल सफर करने की जगह बसों में सफर करने का आग्रह किया गया.