ETV Bharat / state

संगम नगरी में ब्राह्मण महाकुंभ का आयोजन, ब्राह्मणों की उपेक्षा और सवर्ण आयोग बनाये जाने पर चर्चा

संगम नगरी प्रयागराज में ब्राह्मण महाकुंभ (Brahmin Mahakumbh in Sangam city Prayagraj) का अयोजन किया गया है. इस कार्यक्रम में ब्राह्मणों की उपेक्षा के खिलाफ और उनके सम्मान व हक के लिए आवाज उठाने वाले देश और प्रदेश के दूसरे संगठनों के लोग भी शामिल हुए हैं.

2
2
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Nov 26, 2023, 2:16 PM IST

आयोजक विमल तिवारी और महासचिव राहुल शर्मा ने कहा.

प्रयागराजः देश भर के ब्राह्मणों को उनका हक और सम्मान दिलाने के लिए प्रयागराज में रविवार को जमावड़ा लगा हुआ है. शहर के परेड मैदान में ब्राह्मण महाकुंभ का अयोजन किया गया है. यह आयोजन राष्ट्रीय परशुराम सेना-ब्रह्मवाहिनी की तरफ से आयोजित किया है. इस ब्राह्मण महाकुंभ में देश भर के ब्राह्मणों के शामिल होने की बात कही जा रही है. इसके आयोजक पंडित विमल तिवारी ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा करेंगे. इसके साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों के साथ ही सांसद और विधायक भी शामिल होंगे. वहीं संगठन के महासचिव राहुल शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिये ब्राह्मणों की होने वाली उपेक्षा पर चर्चा कर उनके उत्थान के लिए रणनीति तैयार की जाएगी.

ब्राह्मणों के हक और सम्मान दिलाने की बनेगी रणनीति
प्रयागराज में गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम तट के नजदीक परेड मैदान में ब्राह्मण महाकुंभ का आयोजन में देश के सभी राज्यों से आये हुए ब्राह्मण नेता शामिल हुए हैं. इस कार्यक्रम के आयोजक पंडित विमल तिवारी का दावा है कि उनके इस कार्यक्रम में देश के कई ब्राह्मण संगठन के पदाधिकारी भी शामिल हुए हैं. साथ ही दूसरे ब्राह्मण संगठन से जुड़े लोग भी शामिल होंगे. इस मंच पर ब्राह्मणों की उपेक्षा के खिलाफ और उनके सम्मान व हक के लिए आवाज उठाने वाले देश और प्रदेश के दूसरे संगठनों के लोग भी शामिल हैं.

सवर्ण आयोग की मांग
आयोजक विमल तिवारी का कहना है कि इस वक्त देश में ब्राह्मणों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. समाज में तमाम ऐसे लोग हैं जिनके निशाने पर सिर्फ ब्राह्मण समाज ही रहता है. जिसके खिलाफ ब्राह्मण समाज के द्वारा उठाये जाने वाली आवाज को भी कोई नहीं सुनता है. वहीं संगठन के राष्ट्रीय महासचिव राहुल शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिये सवर्ण आयोग के गठन की मांग की जाएगी. इसके साथ ही सवर्णों पर गलत तरीके से लगाये गए एससीएसटी के केस समाप्त किये जाने की मांग भी उठायी जाएगी.

सांसद विधायक और मंत्री होंगे शामिल
इस ब्राह्मण महाकुंभ मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा हैं. साथ ही आयोजकों का के दावा है कि कार्यक्रम में भाजपा सांसद मनोज तिवारी समेत केंद्र और प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों ने शामिल होंगे.आयोजकों का यह भी दावा है कि प्रयागराज और आसपास के जिलों के ब्राह्मण विधायकों और नेताओं ने कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही है. इसके अलावा ब्राह्मण समाज से जुड़े रिटायर हो चुके तमाम अफसरों ने भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

यह भी पढे़ं- उन्नाव में 18 छात्राओं ने शिक्षक पर लगाया यौन शोषण का आरोप, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के आदेश पर मामला दर्ज

यह भी पढे़ं- यूपी का स्मार्ट गांवः गलियों में सीसीटीवी कैमरे, अस्पताल में टेली मेडिसिन, हाईटेक स्कूल, शोध करने पहुंचे दिल्ली के स्टूडेंट

आयोजक विमल तिवारी और महासचिव राहुल शर्मा ने कहा.

प्रयागराजः देश भर के ब्राह्मणों को उनका हक और सम्मान दिलाने के लिए प्रयागराज में रविवार को जमावड़ा लगा हुआ है. शहर के परेड मैदान में ब्राह्मण महाकुंभ का अयोजन किया गया है. यह आयोजन राष्ट्रीय परशुराम सेना-ब्रह्मवाहिनी की तरफ से आयोजित किया है. इस ब्राह्मण महाकुंभ में देश भर के ब्राह्मणों के शामिल होने की बात कही जा रही है. इसके आयोजक पंडित विमल तिवारी ने बताया कि सम्मेलन का उद्घाटन उत्तर प्रदेश के पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा करेंगे. इसके साथ ही केंद्र और प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों के साथ ही सांसद और विधायक भी शामिल होंगे. वहीं संगठन के महासचिव राहुल शर्मा ने कहा कि इस कार्यक्रम के जरिये ब्राह्मणों की होने वाली उपेक्षा पर चर्चा कर उनके उत्थान के लिए रणनीति तैयार की जाएगी.

ब्राह्मणों के हक और सम्मान दिलाने की बनेगी रणनीति
प्रयागराज में गंगा यमुना और अदृश्य सरस्वती के संगम तट के नजदीक परेड मैदान में ब्राह्मण महाकुंभ का आयोजन में देश के सभी राज्यों से आये हुए ब्राह्मण नेता शामिल हुए हैं. इस कार्यक्रम के आयोजक पंडित विमल तिवारी का दावा है कि उनके इस कार्यक्रम में देश के कई ब्राह्मण संगठन के पदाधिकारी भी शामिल हुए हैं. साथ ही दूसरे ब्राह्मण संगठन से जुड़े लोग भी शामिल होंगे. इस मंच पर ब्राह्मणों की उपेक्षा के खिलाफ और उनके सम्मान व हक के लिए आवाज उठाने वाले देश और प्रदेश के दूसरे संगठनों के लोग भी शामिल हैं.

सवर्ण आयोग की मांग
आयोजक विमल तिवारी का कहना है कि इस वक्त देश में ब्राह्मणों के साथ सौतेला व्यवहार किया जा रहा है. समाज में तमाम ऐसे लोग हैं जिनके निशाने पर सिर्फ ब्राह्मण समाज ही रहता है. जिसके खिलाफ ब्राह्मण समाज के द्वारा उठाये जाने वाली आवाज को भी कोई नहीं सुनता है. वहीं संगठन के राष्ट्रीय महासचिव राहुल शर्मा ने बताया कि इस कार्यक्रम के जरिये सवर्ण आयोग के गठन की मांग की जाएगी. इसके साथ ही सवर्णों पर गलत तरीके से लगाये गए एससीएसटी के केस समाप्त किये जाने की मांग भी उठायी जाएगी.

सांसद विधायक और मंत्री होंगे शामिल
इस ब्राह्मण महाकुंभ मुख्य अतिथि के रूप में सूबे के पूर्व उप मुख्यमंत्री दिनेश शर्मा हैं. साथ ही आयोजकों का के दावा है कि कार्यक्रम में भाजपा सांसद मनोज तिवारी समेत केंद्र और प्रदेश सरकार के कई मंत्रियों ने शामिल होंगे.आयोजकों का यह भी दावा है कि प्रयागराज और आसपास के जिलों के ब्राह्मण विधायकों और नेताओं ने कार्यक्रम में शामिल होने की बात कही है. इसके अलावा ब्राह्मण समाज से जुड़े रिटायर हो चुके तमाम अफसरों ने भी कार्यक्रम में शामिल होंगे.

यह भी पढे़ं- उन्नाव में 18 छात्राओं ने शिक्षक पर लगाया यौन शोषण का आरोप, बाल अधिकार संरक्षण आयोग के आदेश पर मामला दर्ज

यह भी पढे़ं- यूपी का स्मार्ट गांवः गलियों में सीसीटीवी कैमरे, अस्पताल में टेली मेडिसिन, हाईटेक स्कूल, शोध करने पहुंचे दिल्ली के स्टूडेंट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.