ETV Bharat / state

अज्ञात शव का महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने किया दाह संस्कार - महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी

प्रयागराज की महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी ने गंगा में कटान के बाद दिखे शव को मुखाग्नि देकर एक मिसाल पेश की है. महिला होते हुए भी उनके द्वारा किए गए इस कार्य की हर ओर तारीफ हो रही है.

दाह संस्कार करती महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी.
दाह संस्कार करती महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी.
author img

By

Published : Jun 18, 2021, 3:01 AM IST

प्रयागराज: शहर की महापौर अभिलाषा गुप्‍ता नंदी ने गंगा किनारे दफन शव का दाह संस्‍कार कर एक मिसाल पेश की है. महिला होते हुए भी अज्ञात शव को मुख‍ाग्नि देने के लिए वह खुद ही आगे आईं. उनकी शव को मुख‍ाग्नि देते हुए तस्‍वीर खूब वायरल हो रही है. उनके इस कार्य की हर तरफ सराहना हो रही है.

दाह संस्कार करती महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी.

महिला महापौर ने पेश की अनोखी मिसाल
प्रयागराज की महिला महापौर ने गुरुवार को फाफामऊ घाट पर एक अज्ञात शव का विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया. इस दौरान महापौर के साथ ही उनके सहयोगी कर्मचारी भी वहां मौजूद थे. सभी की मौजूदगी में महापौर ने विधि विधान के साथ कब्र से बाहर निकले एक शव को मुखाग्नि दी. शव का अंतिम संस्कार करने से पहले उस पर फूल माला के साथ रामनामी चादर भी चढ़ाई गई. शव को मुखाग्नि देने के साथ ही घाट पर मौजूद लोगों ने मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की.

कब्रों पर से चादर चुनरी हटाने पर हो चुकी है सरकार की किरकिरी
पिछले दिनों प्रयागराज के कई घाटों पर बड़ी संख्या में लोगों ने शव दफनाए थे. श्रृंगवेरपुर फाफामऊ और नैनी के घाट पर बड़ी संख्या में शवों को दफनाने का वीडियो सामने आने के बाद घाट पर शव दफनाने पर पाबंदी लगा दी गई थी. साथ ही शवों की संख्या छिपाने के लिए कब्रों के ऊपर से रामनामी चादर व चुनरी तक हटवा दी गई थी. उस दौरान इसी फाफामऊ घाट के कब्रों पर से चुनरी चादर हटाने का आरोप भी नगर निगम के कर्मियों पर ही लगा था.

बढ़ते जल स्तर से बढ़ी मुसीबत
मानसून की वजह से हो रही लगातार बरसात से गंगा का जलस्तर बढ़ने से कटान होने लगा है. एक तरफ जहां लगातार हो रही बरसात से शव कब्र आ रहे हैं तो वहीं नदी का जल स्तर बढ़ने से घाट कटान की चपेट में आ रहे हैं. जिससे नदी के नजदीक दफनाये गए शव कटान की चपेट में आकर नदी में पहुंच रहे हैं. जिस वजह से नगर निगम की तरफ से ऐसे कब्रों के खुलने व नदी में प्रवाहित होने से पहले ही उनका पुनः अंतिम संस्कार किया जा रहा है.

25 शवों का नगर निगम कर चुका है अंतिम संस्कार
मई महीने में गंगा में शुरू हुए कटान व कब्रों के खुलने के साथ ही नगर निगम की टीम के द्वारा घाट पर दफनाये गए उन शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. जो बरसात की वजह से खुल जा रहे हैं अथवा नदी के कटान की चपेट में आ रहे हैं. महापौर ने गुरुवार को दिन में बरसात के बीच घाट पर जाकर शव को मुखाग्नि दी.

इसे भी पढ़ें- मदरसों में होगी ऑनलाइन पढ़ाई, मंत्री नंद गोपाल नंदी ने दी स्वीकृति

प्रयागराज: शहर की महापौर अभिलाषा गुप्‍ता नंदी ने गंगा किनारे दफन शव का दाह संस्‍कार कर एक मिसाल पेश की है. महिला होते हुए भी अज्ञात शव को मुख‍ाग्नि देने के लिए वह खुद ही आगे आईं. उनकी शव को मुख‍ाग्नि देते हुए तस्‍वीर खूब वायरल हो रही है. उनके इस कार्य की हर तरफ सराहना हो रही है.

दाह संस्कार करती महापौर अभिलाषा गुप्ता नंदी.

महिला महापौर ने पेश की अनोखी मिसाल
प्रयागराज की महिला महापौर ने गुरुवार को फाफामऊ घाट पर एक अज्ञात शव का विधि विधान के साथ अंतिम संस्कार किया. इस दौरान महापौर के साथ ही उनके सहयोगी कर्मचारी भी वहां मौजूद थे. सभी की मौजूदगी में महापौर ने विधि विधान के साथ कब्र से बाहर निकले एक शव को मुखाग्नि दी. शव का अंतिम संस्कार करने से पहले उस पर फूल माला के साथ रामनामी चादर भी चढ़ाई गई. शव को मुखाग्नि देने के साथ ही घाट पर मौजूद लोगों ने मृतक की आत्मा की शांति के लिए ईश्वर से प्रार्थना भी की.

कब्रों पर से चादर चुनरी हटाने पर हो चुकी है सरकार की किरकिरी
पिछले दिनों प्रयागराज के कई घाटों पर बड़ी संख्या में लोगों ने शव दफनाए थे. श्रृंगवेरपुर फाफामऊ और नैनी के घाट पर बड़ी संख्या में शवों को दफनाने का वीडियो सामने आने के बाद घाट पर शव दफनाने पर पाबंदी लगा दी गई थी. साथ ही शवों की संख्या छिपाने के लिए कब्रों के ऊपर से रामनामी चादर व चुनरी तक हटवा दी गई थी. उस दौरान इसी फाफामऊ घाट के कब्रों पर से चुनरी चादर हटाने का आरोप भी नगर निगम के कर्मियों पर ही लगा था.

बढ़ते जल स्तर से बढ़ी मुसीबत
मानसून की वजह से हो रही लगातार बरसात से गंगा का जलस्तर बढ़ने से कटान होने लगा है. एक तरफ जहां लगातार हो रही बरसात से शव कब्र आ रहे हैं तो वहीं नदी का जल स्तर बढ़ने से घाट कटान की चपेट में आ रहे हैं. जिससे नदी के नजदीक दफनाये गए शव कटान की चपेट में आकर नदी में पहुंच रहे हैं. जिस वजह से नगर निगम की तरफ से ऐसे कब्रों के खुलने व नदी में प्रवाहित होने से पहले ही उनका पुनः अंतिम संस्कार किया जा रहा है.

25 शवों का नगर निगम कर चुका है अंतिम संस्कार
मई महीने में गंगा में शुरू हुए कटान व कब्रों के खुलने के साथ ही नगर निगम की टीम के द्वारा घाट पर दफनाये गए उन शवों का अंतिम संस्कार किया जा रहा है. जो बरसात की वजह से खुल जा रहे हैं अथवा नदी के कटान की चपेट में आ रहे हैं. महापौर ने गुरुवार को दिन में बरसात के बीच घाट पर जाकर शव को मुखाग्नि दी.

इसे भी पढ़ें- मदरसों में होगी ऑनलाइन पढ़ाई, मंत्री नंद गोपाल नंदी ने दी स्वीकृति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.