प्रयागराज: संगम नगरी में दो सगे भाइयों की कुछ दूरी पर खून से सनी लाश मिलने से हड़कंप मच गया. घटना धूमनगंज थाना क्षेत्र के बम्हरौली रेलवे स्टेशन के पास पंतरवा इलाके की है.
बड़े भाई का शव खेत में मिला और छोटे भाई का शव रेलवे ट्रैक पर मिला है. दोनों भाइयों के शरीर पर चोट के निशान भी मिले हैं. खेत के पास कुछ ईंटों पर भी खून के निशान नजर आए. शवों को देखकर पुलिस अलग-अलग एंगल से मौत की जांच कर रही है. पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है.
परिवार ने किसी तरह की रंजिश से इनकार किया है, लेकिन दोनों भाइयों के बीच किसी बात पर झगड़े की बात जरूर बताई है. मृतकों के नाम छोटू (18)और जितेंद्र (25) है.
एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह ने बताया कि मृतक के पिता ने बताया कि दोनों भाई कल घर आए थे. पिता ने बताया कि खाना खाकर वह बाहर चले जाते थे. जानकारी मिली है कि दोनों भाइयों में शनिवार किसी बात को लेकर झगड़ा हुआ था. पूरे मामले की जांच की जा रही है.