प्रयागराज : कांग्रेस की राष्ट्रीय महासचिव प्रियंका गांधी के बसवार दौरे का असर दिखने लगा है. उनके आने की खबर के पहले ही पुलिस द्वारा तोड़ी गई नाव की मरम्मत का कार्य शुरू करवा दिया गया. इस बारे में नाविक भी आश्चर्यचकित हैं कि जब प्रशासन ने ही नाव तोड़वाया, तो अब प्रशासन ही क्यों बनवा रही है. नाविकों की मानें तो प्रशासन द्वारा नव मरम्मत का कार्य रविवार सुबह शुरू करवाया गया है.
दरअसल, 4 फरवरी को खनन और पुलिस विभाग द्वारा की गई कार्रवाई के दौरान जेसीबी लगाकर बसवार ग्राम सभा के निषाद समुदाय के नावों को घाटों पर तोड़ दिया गया था. इसको लेकर राजनैतिक महकमे में हलचल मची हुई थी. एक के बाद एक राजनैतिक पार्टियों के प्रतिनिधियों द्वारा उत्तर प्रदेश सरकार के ऊपर सवाल खड़ा होने लगे थे. 2 दिन पहले बसवार ग्राम सभा में प्रियंका दौरे की खबर जब फैलने लगी, तब नाविकों को यह नहीं पता था कि रोजी-रोटी देने वाली उनकी नवका फिर से बन जाएगी.
प्रियंका के बसवार पहुंचने से पहले नावों की मरम्मत शुरू
रविवार को दोपहर में प्रियंका गांधी बसवार ग्रामसभा पहुंची. उस दौरान ETV भारत की टीम घाट पर खड़ी टूटी नावों का जायजा लेने पहुंची, तो पता चला कि यहां पर उत्तर प्रदेश सरकार द्वारा नाव का मरम्मत कार्य कराया जा रहा है. ग्रामीणों ने बताया कि निषाद के नेता और भारतीय जनता पार्टी के पूर्व करछना विधानसभा के प्रत्याशी पियूष रंजन निषाद द्वारा इन नावों का मरम्मत कार्य कराया जा रहा है. इस संबंध में नाविकों से भी बातचीत की गई. नाविकों ने बताया, हम लोगों को बगैर सूचना दिए तोड़ी गई कुल 16 नावों को बनवाया जा रहा है. इसके लिए शासन से पैसा दिया गया है.