ETV Bharat / state

कुर्सी छीनने पर भड़के भाजपा कार्यकर्ता, बाद में पीछे बैठे नजर आए अफसर - भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया

प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर प्रयागराज में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. मंच पर बैठे भाजपा नेताओं को जिले के एक अफसर ने कुर्सियों से उठाकर मंच से नीचे कर दिया था, जिसके बाद भाजपा नेताओं ने जमकर हंगामा किया. इसके बाद अफसर मंच पर पीछे बैठे नजर आए.

भाजपा कार्यकर्ताओं का हंगामा
भाजपा कार्यकर्ताओं का हंगामा
author img

By

Published : Mar 20, 2021, 11:58 AM IST

प्रयागराजः प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर जिले में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. मंच पर बैठे भाजपा नेताओं को जिले के एक अफसर ने भीड़ बढ़ने का हवाला देते हुए कुर्सियों से उठाकर मंच से नीचे कर दिया था, जिसके बाद भाजपा नेता आक्रोशित हो गए और मंच के नीचे उतरकर हंगामा करते हुए जिला प्रशासन के अफसरों पर गुस्सा दिखाते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे. भाजपा नेताओं की नाराजगी देखने के बाद जिले के सभी आलाधिकारी पूरे कार्यक्रम के दौरान मंच पर सबसे पीछे कुर्सी लगवाकर बैठ गए.

भाजपा कार्यकर्ताओं का हंगामा.

मंच से नीचे उतारने पर भाजपा कार्यकर्ता हुए आक्रोशित
प्रयागराज में उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर विकास प्रदर्शनी एवं सभा का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर सरकार द्वारा किये गए कार्यों की जानकारी दी जानी थी. वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को पहुंचना था, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही मंच पर भाजपा के नेता कुर्सियों पर बैठ चुके थे. जिसके बाद एक अफसर ने जाकर मंच पर बैठे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को नीचे उतार दिया, जिसके बाद भाजपा नेताओं का अपमान होता देख नीचे बैठे कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इसके बाद डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने पहुंचकर अफसरों को फटकारते हुए भाजपा नेताओं को समझाया और फिर से ले जाकर मंच पर सभी को बैठाया.

प्रदेश सरकार के चार साल.
प्रदेश सरकार के चार साल.

हंगामा देख पीछे बैठ गए अफसर
भाजपा नेताओं का गुस्सा देखकर कार्यक्रम के आयोजन में जुटे अफसरों के हाथ पांव फूलने लगे. अफसरों ने आनन-फानन में दूसरी कुर्सियां मंगवाकर मंच पर पीछे की तरफ रखवायी. इसके बाद प्रयागराज के कमिश्नर, डीएम, सीडीओ, एडीजी, आईजी, एसएसपी समेत सभी अफसर कार्यक्रम के दौरान पीछे वाली कुर्सियों पर ही बैठे रहे. मुख्य अतिथि के पहुंचने के बाद से पूरे कार्यक्रम के दौरान जिले के सभी आलाधिकारी मंच पर पीछे वाली लाइन में ही बैठे नजर आये.

यह भी पढ़ेंः-लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर पर चढ़ी बस, 8 यात्री घायल

विधायक ने अफसरों को सुधरने की दी नसीहत
कार्यक्रम में भाजपा नेताओं को मंच से नीचे उतारने से फाफामऊ के बीजेपी विधायक विक्रमाजीत मौर्य ने मंच से अपने भाषण के दौरान भी नाराजगी जाहिर की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अयोजकों से अव्यवस्था हो गयी थी. उन्होंने कहा कि आयोजक कार्यक्रम के बारे में अंदाजा नहीं लगा सके थे कि कितनी भीड़ कार्यक्रम में आएगी, इसलिए उस तरह का इंतजाम नहीं किया गया, जिससे अव्यवस्था फैल गयी थी. इसके लिए उनकी तरफ से कार्यक्रम का आयोजन करने वालों को चेतावनी दी गई.

प्रमाणपत्र वितरित करते कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह.
प्रमाणपत्र वितरित करते कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह.

लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और चेक भी दिया गया
यूपी सरकार के प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने कई योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और चाभी सौंपी. सरकार के चार साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में जिले भर से आये कुछ लाभार्थियों को मंत्री ने प्रमाणपत्र भी दिया. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा चार सालों में किये गए कार्यों को भी बताया.

प्रयागराजः प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर जिले में आयोजित कार्यक्रम में भाजपा कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया. मंच पर बैठे भाजपा नेताओं को जिले के एक अफसर ने भीड़ बढ़ने का हवाला देते हुए कुर्सियों से उठाकर मंच से नीचे कर दिया था, जिसके बाद भाजपा नेता आक्रोशित हो गए और मंच के नीचे उतरकर हंगामा करते हुए जिला प्रशासन के अफसरों पर गुस्सा दिखाते हुए उनके खिलाफ नारेबाजी करने लगे. भाजपा नेताओं की नाराजगी देखने के बाद जिले के सभी आलाधिकारी पूरे कार्यक्रम के दौरान मंच पर सबसे पीछे कुर्सी लगवाकर बैठ गए.

भाजपा कार्यकर्ताओं का हंगामा.

मंच से नीचे उतारने पर भाजपा कार्यकर्ता हुए आक्रोशित
प्रयागराज में उत्तर मध्य क्षेत्र सांस्कृतिक केंद्र में प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर विकास प्रदर्शनी एवं सभा का आयोजन किया गया था. कार्यक्रम में प्रदेश सरकार के चार साल पूरे होने पर सरकार द्वारा किये गए कार्यों की जानकारी दी जानी थी. वहीं कार्यक्रम में मुख्य अतिथि कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह को पहुंचना था, लेकिन उनके पहुंचने से पहले ही मंच पर भाजपा के नेता कुर्सियों पर बैठ चुके थे. जिसके बाद एक अफसर ने जाकर मंच पर बैठे पार्टी के वरिष्ठ नेताओं को नीचे उतार दिया, जिसके बाद भाजपा नेताओं का अपमान होता देख नीचे बैठे कार्यकर्ता आक्रोशित हो गए और प्रशासन के खिलाफ नारेबाजी करने लगे. इसके बाद डीएम भानु चंद्र गोस्वामी ने पहुंचकर अफसरों को फटकारते हुए भाजपा नेताओं को समझाया और फिर से ले जाकर मंच पर सभी को बैठाया.

प्रदेश सरकार के चार साल.
प्रदेश सरकार के चार साल.

हंगामा देख पीछे बैठ गए अफसर
भाजपा नेताओं का गुस्सा देखकर कार्यक्रम के आयोजन में जुटे अफसरों के हाथ पांव फूलने लगे. अफसरों ने आनन-फानन में दूसरी कुर्सियां मंगवाकर मंच पर पीछे की तरफ रखवायी. इसके बाद प्रयागराज के कमिश्नर, डीएम, सीडीओ, एडीजी, आईजी, एसएसपी समेत सभी अफसर कार्यक्रम के दौरान पीछे वाली कुर्सियों पर ही बैठे रहे. मुख्य अतिथि के पहुंचने के बाद से पूरे कार्यक्रम के दौरान जिले के सभी आलाधिकारी मंच पर पीछे वाली लाइन में ही बैठे नजर आये.

यह भी पढ़ेंः-लखनऊ-आगरा एक्सप्रेस वे पर डिवाइडर पर चढ़ी बस, 8 यात्री घायल

विधायक ने अफसरों को सुधरने की दी नसीहत
कार्यक्रम में भाजपा नेताओं को मंच से नीचे उतारने से फाफामऊ के बीजेपी विधायक विक्रमाजीत मौर्य ने मंच से अपने भाषण के दौरान भी नाराजगी जाहिर की. इसके साथ ही उन्होंने कहा कि अयोजकों से अव्यवस्था हो गयी थी. उन्होंने कहा कि आयोजक कार्यक्रम के बारे में अंदाजा नहीं लगा सके थे कि कितनी भीड़ कार्यक्रम में आएगी, इसलिए उस तरह का इंतजाम नहीं किया गया, जिससे अव्यवस्था फैल गयी थी. इसके लिए उनकी तरफ से कार्यक्रम का आयोजन करने वालों को चेतावनी दी गई.

प्रमाणपत्र वितरित करते कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह.
प्रमाणपत्र वितरित करते कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह.

लाभार्थियों को प्रमाणपत्र और चेक भी दिया गया
यूपी सरकार के प्रवक्ता कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह कार्यक्रम में मुख्य अतिथि के रूप में पहुंचे थे. जहां पर उन्होंने कई योजनाओं के लाभार्थियों को चेक और चाभी सौंपी. सरकार के चार साल पूरे होने पर आयोजित कार्यक्रम में जिले भर से आये कुछ लाभार्थियों को मंत्री ने प्रमाणपत्र भी दिया. इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश सरकार द्वारा चार सालों में किये गए कार्यों को भी बताया.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.