प्रयागराज: भारतीय जनता पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह विजय संकल्प जनसभा को संबोधित करने प्रयागराज पहुंचे. शाम पांच बजे अमित शाह ने रामबाग स्थित सेवा समिति मैदान पहुंचकर कार्यक्रम को संबोधित किया. इस दौरान कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह, महापौर अभिलाषा गुप्ता, डिप्टी सीएम केशव मौर्य, फूलपुर प्रत्याशी केसरी देवी पटेल और इलाहाबाद लोकसभा प्रत्याशी रीता बहुगुणा जोशी कार्यक्रम में उपस्थित रहीं. कार्यक्रम को संबोधित करते हुए राष्ट्रीय अध्यक्ष अमित शाह ने कहा कि देश की जनता को आगे बढ़ाने का काम भाजपा की सरकार ने किया है. अगर इस बार फिर से केंद्र में मोदी की सरकार बनी तो कश्मीर से धारा 370 हटाने और देश के हर किसान को 6 हजार रुपये देने का काम करेगी.
शाह ने जनता से कहा कि दोनों सीटों पर विजय का संकल्प लीजिए. मोदी जी बंगाल में हैं, उन्हें भी यह आवाज पहुंचे. प्रयागराज की पवित्र भूमि पर दोनों प्रत्याशियों को जिताने के लिए आज हम आप के बीच आए हैं. ये धरती कई युगों से ऐतिहासिक रही है. यहां गंगा, यमुना और सरस्वती विद्यमान हैं. यह भूमि मदनमोहन मालवीय जी की कर्मभूमि है.
मोदी को दोबारा पीएम बनाने का लिया संकल्प
शाह ने कहा मैंने पूरे देश में 270 से अधिक लोकसभा क्षेत्रों का दौरा किया है. हर जगह बस एक ही नारा है, मोदी...मोदी..., 125 करोड़ भारतीयों की इच्छा है कि इस बार फिर भारत में मोदी पीएम बनें. इसलिए यहां की जनता से अपील करता हूं कि भाजपा के दोनों प्रत्याशियों को भारी मतों से जीत दिलाने का संकल्प लें.
कांग्रेस पर हुए हमलावर...
कांग्रेस पर निशाना साधते हुए अमित शाह ने कहा कि देश में मोदी का पांच साल का शासन कांग्रेस के 70 साल के कार्यकाल पर भारी है. राहुल प्रयागराज के किसी चौराहे पर 70 साल का हिसाब लेकर आ जाओ, हमारे युवजन सभा के कार्यकता हिसाब करना चाहते हैं. मोदी सरकार ने हर वर्ग के लोगों के लिए विकास कार्य किए हैं. चाहे उज्ज्वला योजना हो, या फिर प्रधानमंत्री आवास योजना, या आयुष्मान भारत योजना. इस बार अगर केंद्र में मोदी सरकार बनी तो हर वर्ग के किसान को 6 हजार और कश्मीर से धारा 370 हटाने का करेगी.