प्रयागराज: भाजपा सांसद केशरी देवी पटेल चंद्रशेखर के शहादत दिवस पर आजाद पार्क पहुंची. शहीद दिवस के अवसर पर उन्होंने पार्क में चन्द्रशेखर आजाद की प्रतिमा पर माल्यार्पण किया. इस दौरान मीडिया से बातचीत करते समय उनकी जुबान लड़खड़ा गई और उन्होंने शहीद चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस को जन्मदिन बताकर नागरिकों को प्रेरणा लेने की बात कह दी.
चंद्रशेखर आजाद को बताया सरकार पटेल
भाजपा सांसद केसरी देवी पटेल की जुबान यहीं नहीं फिसली बल्कि चंद्रशेखर आजाद को सरदार बल्लभभाई पटेल के नाम से संबोधित कर दिया. उन्होंने अपने संबोधन में चंद्रशेखर आजाद नाम न लेकर भगत सिंह का नाम लिया. इसके बाद भगत सिंह और सरदार पटेल के नाम से नागरिकों को संबोधित किया.
शहादत दिवस भूल गई भाजपा सांसद
सांसद केसरी देवी पटेल ने सबसे पहले वीर पुरुष चंद्रशेखर आजाद के शहादत दिवस को जन्मदिवस बताया. इसके बाद कहा कि आज उनके जन्मदिवस पर भगत सिंह को याद किया. इसके बाद आह्वान करते हुए कहा कि युवाओं को सरदार पटेल से प्रेरणा लेकर आगे बढ़ना चाहिए.