प्रयागराजः भारत गौरव ट्रेन के जरिये 18 दिवसीय रामायण यात्रा दिल्ली से शुरू हुई है. यह ट्रेन अयोध्या के बाद प्रयागराज पहुंची है, यहां ट्रेन में सवार सभी राम भक्तों को उन स्थानों का दर्शन करवाया जा रहा है. जहां पर भगवान राम के पग पड़े थे. प्रयागराज में सभी यात्रियों को बस से संगम और भारद्वाज आश्रम के अलावा श्री राम से जुड़े दूसरे धार्मिक स्थानों का भी दर्शन करवाया गया. वहीं, इस यात्रा के प्रयागराज पहुंचने पर कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल गुप्ता नंदी ने सरकार स्वागत किया. इसके साथ ही कैबिनेट मंत्री की तरफ से यात्रियों के लिए रात्रि भोज का आयोजन भी किया गया था.
इसे भी पढ़ें-रामायण यात्रा का कैबिनेट मंत्री नंद गोपाल नंदी ने प्रयागराज में किया स्वागत
भारत गौरव ट्रेन के जरिये यात्रा करने वाले श्रद्धालुओं ने रेल मंत्रालय की भी सराहना की है. उनका कहना है कि इस रामायण यात्रा के जरिये उन्हें भगवान राम से जुड़े तमाम ऐसे स्थानों का दर्शन करने का मौका मिल रहा है. जिसके बारे में उन्हें सिर्फ रामायण या दूसरे ग्रंथो में ही पढ़ने को मिलती थी. यात्रियों का कहना है कि 18 दिन की यात्रा में उन्हें ऐसे बहुत से स्थानों पर जाने का अवसर मिलेगा. जहां-जहां भगवान राम के पैर पड़े थे.