प्रयागराज: पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के सचिव महंत रवींद्र पुरी ने बताया कि बलवीर गिरि को उत्तराधिकारी घोषित करने पर सहमति बन गई है, लेकिन इसकी औपचारिक घोषणा गुरुवार को हरिद्वार में होने वाली बैठक के बाद किया जाएगा. उन्होंने कहा कि गुरुवार को हरिद्वार में जो बैठक होगी. उसमें अखाड़े के आचार्य महामंडलेश्वर कैलाशानंद महाराज भी मौजूद रहेंगे.
उस बैठक के बाद ही बलवीर गिरि के नाम की घोषणा महंत के रूप में की जाएगी. बैठक में शामिल होने के लिए रवींद्र पुरी बुधवार दोपहर को हरिद्वार के लिए रवाना हो गए हैं. गुरुवार को दिन में 11 बजे बैठक के बाद मठ बाघम्बरी गद्दी के महंत का औपचारिक एलान कर दिया जाएगा.
महंत नरेंद्र गिरि की मौत के बाद बलवीर गिरि का उनका उत्तराधिकारी बनना तय दिख रहा है. क्योंकि पंचायती अखाड़ा श्री निरंजनी के पंच परमेश्वरों की बातचीत में इतना तय हो गया है कि महंत नरेंद्र गिरि की वसीयत के अनुसार बलवीर गिरि को ही बाघम्बरी मठ का उत्तराधिकारी बनाया जाएगा. इसके लिए महंत नरेंद्र गिरि की षोडशी से पहले निरंजनी अखाड़े की एक बैठक हरिद्वार में होगी. उसी बैठक में उत्तराधिकारी के रूप में बलवीर गिरि के नाम पर अंतिम मुहर लगने के बाद उन्हें उत्तराधिकारी घोषित कर दिया जाएगा.
महंत नरेंद्र गिरि की षोडशी से पहले होगी हरिद्वार में बैठक
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि की षोडशी 5 अक्टूबर को होनी है. षोडशी से पहले निरंजनी अखाड़े के पंचों व अन्य पदाधिकारियों की एक बैठक हरिद्वार में होनी है. उस बैठक में सभी की एक राय से उत्तराधिकारी के रूप में बलवीर गिरि के नाम को अंतिम रूप से उत्तराधिकारी के रूप में घोषित किया जाएगा.
सुसाइड नोट में लिखी कुछ बातों पर पंच कर सकते हैं आपत्ति
निरंजनी अखाड़े से जुड़े सूत्रों ने बताया है कि महंत नरेंद्र गिरि के सुसाइड नोट में जिस तरह से उत्तराधिकारी के अलावा कुछ और नामों का जिक्र किया गया है. जिन्हें मन्दिर से जुड़ी कई जिम्मेदारियों को देने के साथ ही उनका विशेष ख्याल रखने की बात कही गई है. इसी बात पर चर्चा करने के लिए अखाड़े की एक बैठक 5 अक्टूबर से पहले हरिद्वार में होने वाली है. जिसमें अखाड़े के पंच परमेश्वर और दूसरे पदाधिकारी भी शामिल होंगे.
उसी बैठक में उत्तराधिकारी के नाम पर अंतिम मुहर लगेगी. साथ ही उस बैठक में सुसाइड नोट में लिखे कुछ बिंदुओं पर अखाड़े से जुड़े लोग आपत्ति जाहिर कर सकते हैं. जिसको लेकर होने वाली बैठक में ही आखिरी फैसला लिया जाएगा. बताया जा रहा है कि ये बैठक सोमवार तक हरिद्वार में हो सकती है. सुसाइड नोट में महंत नरेन्द्र गिरि ने जहां अपना उत्तराधिकारी बलवीर गिरि को बताया है. वहीं उन्होंने अपने कुछ शिष्यों के नाम भी लिखे हैं, जिनका ख्याल रखने को कहा है. 5 अक्टूबर को महंत नरेंद्र गिरि की षोडशी के बाद बलवीर गिरि का पट्टाभिषेक करके उन्हें महंत की जिम्मेदारी दी जाएगी, लेकिन इस पर अंतिम फैसला हरिद्वार में होने वाली बैठक में ही किया जाएगा.
इसे भी पढ़ें-किसका होगा बाघंबरी मठ, जल्द होगा फैसला, निरंजनी अखाड़े ने दिया ये संकेत