प्रयागराज: WHO और ISEI के माध्यम से जागरूकता अभियान चलाकर लोगों को जागरूक करने की स्वास्थ्य विभाग ने शुरुआत कर दी है. इसी के तहत विश्व हृदय दिवस पर जिले में स्वास्थ्य विभाग की ओर से जागरूकता कार्यक्रम आयोजन किया गया.
अब अगर आप 30 वर्ष के ऊपर है और आप किसी भी बीमारी से पीड़ित है तो आपको बीपी नपवाना जरूरी होगा. स्वास्थ्य विभाग का कहना है कि जिले के सीएचसी, पीएचसी में एक यूनिट एनसीडी सेल की स्थापित की गई है. यहां पर 30 वर्ष से अधिक मरीज का ब्लड प्रेशर जांच की जाएगी. बिना बीपी चेक कराए मरीज का इलाज नहीं होगा. अगर ह्रदय रोग किसी मरीज में पनप रहा है तो वक्त रहते बीपी में उतार-चढ़ाव को कंट्रोल करके मर्ज बढ़ने के पहले इसको रोका जाएगा.
स्वास्थ्य विभाग द्वारा एक बीपी पासपोर्ट कार्ड बनाया जा रहा है. जिसमें मरीज का मोबाइल नम्बर, पता और उम्र लिखा होगा. मरीज को 1 महीने की दवा दी जायेगी. वहीं 28वें दिन मरीज को स्वास्थ्य विभाग की तरफ से खुद फोन जाएगा कि वो दवा ले जाएं. जल्द ही टोल फ्री नम्बर भी उपलब्ध कराया जायेगा.
इसे भी पढ़ें-Mahant Narendra Giri Death Case: आरोपी आनंद गिरि को लेकर हरिद्वार रवाना हुई CBI
डिप्टी सीएमओ डॉ. वीके मिश्रा ने बताया कि कोरोना काल में ह्रदय रोगियों की संख्या काफी बढ़ गई है. कोविड काल में लगभग शरीर के सभी अंगों पर प्रभाव पड़ा है. इसलिये स्वास्थ विभाग विश्व ह्रदय दिवस के अवसर पर लोगों को जागरूक करने का काम किया गया. साथ ही एक महीने से शुरू हुए इस अभियान में अब तक लगभग 7 सौ लोगों का टेस्ट कराया गया है. उन्होंने बताया कि जगह-जगह सेमिनार और गावों में जा-जा कर प्रचार प्रसर किया जा रहा है.