प्रयागराज : अतरसुइया थाना क्षेत्र की पुलिस टीम ने अंतरराज्यीय ऑटो लिफ्टर गैंग का खुलासा किया है. पुलिस टीम द्वारा पकड़े गए चार अभियुक्तों को पास से चोरी की 17 बाइक बरामद हुई हैं. इनमें पुलिस के हत्थे अभी तीन बदमाश नहीं चढ़े हैं. एसपी सिटी संतोष मीणा का कहना है कि जल्द ही सभी अभियुक्तों को गिरफ्ता कर लिया जाएगा.
प्रयागराज की अतरसुइया थाना क्षेत्र की पुलिस टीम को बड़ी सफलता मिली है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक प्रयागराज द्वारा चलाए जा रहे अभियान के तहत चेकिंग को दौरान मोटरसाइकिल पर सवार कुछ युवक आते दिखाई दिए. पुलिस टीम ने उन्हें रोकने का प्रयास किया गया तो वे सबी वापस मोटरसाइकिल मोड़ कर भागने का प्रयास करने लगे. हड़बड़ी में कुछ बाइक सवार वहीं गिर पड़े. इस पर मौजूद पुलिस टीम ने सभी को दबोच लिया.
एसपी सिटी संतोष मीणा (SP City Santosh Meena) ने बताया कि पकड़े गए अभियुक्त सोनू निषाद, बब्बी,गुड्डू निषाद और अजय हैं. गैंग के सरगना गुड्डू निषाद के खिलाफ पहले से आठ आपराधिक मामले दर्ज हैं. गैंग के तीन अभियुक्त राजकुमार, मैकू और गोलू अभी फरार हैं. गिरफ्तार युवकों में दो कौशांबी के और दो करेली के रहने वाले हैं. पकड़े गए बदमाश चोरी की बाइकों को बेचते नहीं थे, बल्कि गिरवी रखते थे और फिर छुड़ाने दोबारा नहीं जाते थे. यह चोर रेलवे स्टेशन के आसपास से बाइक चोरी करते थे और बाइकों की पुरानी चाबियों से बाइक का लाॅक खोल लेते थे. गिरफ्तार अभियुक्तों जेल भेज दिया गया है.
यह भी पढ़ें : ज्ञानवापी विवाद में एएसआई ने दाखिल किया जवाब, 11 नवंबर को होगी अगली सुनवाई