प्रयागराज: मंत्री सिद्धार्थनाथ सिंह पर पर्चा भरने के दौरान युवक ने हमले की कोशिश की. बताया जा रहा है कि आरोपी जहर और ब्लेड लेकर आया था. हालांकि कार्यकर्ता और सुरक्षाकर्मियों ने आरोपी को पकड़ लिया. प्रयागराज के मुंडरा इलाके की घटना बताई जा रही है.
कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर ब्लेड से हमले कोशिश की खबर से जिले भर में हड़कंप मच गया. हालांकि एसएसपी अजय कुमार ने मंत्री पर हमला किए जाने के प्रयास की घटना से इंकार किया है. उनका कहना है की एक सरफिरा युवक सल्फास लेकर मंत्री के पास पहुंचा था. उसने मंत्री से कहा कि अगर आप मेरा काम नहीं करेंगे तो मैं जान दे दूंगा. जिसके बाद वहां मौजूद लोगों ने युवक को पकड़कर पुलिस को सौंप दिया. इस बीच किसी ने खबर फैला दी कि शहर पश्चिमी के विधायक व कैबिनेट मंत्री सिद्धार्थ नाथ सिंह पर ब्लेड से हमले की कोशिश की गई. एसएसपी ने हमला और हमले के प्रयास से साफ इंकार करते हुए कहाकि ये भ्रामक खबर फैलाई गई है.
मौके पर पहुंचकर एसएसपी ने पकड़े गए युवक से पूछताछ की तो युवक ने अपना नाम हिमांशु दुबे बताया है. हिमांशु जौनपुर का रहने वाला है और कैबिनेट मंत्री ने उसका कोई काम नहीं किया है. जिस कारण वह सल्फास खाकर जान देने की धमकी मंत्री को देने गया था. जहां से पकड़कर पुलिस उसे थाने लाई है और उससे विस्तार से पूछताछ करने में जुटी है. वहीं कैबिनेट मंत्री ने भी इस मामले में खुद पर हमला करने की बात नहीं की है. उनका कहना है की एक युवक सल्फास की गोली लेकर आया था हालांकि पुलिस मामले की जांच कर रही है.
इसे भी पढे़ं- सोशल मीडिया पर राजनीति कर रहे हैं अखिलेश : सिद्धार्थनाथ सिंह