ETV Bharat / state

प्रयागराज: पैसे के लेनदेन में अधिवक्ता को मारी गोली, आरोपियों को पुलिस ने किया गिरफ्तार

यूपी के प्रयागराज के शिवकुटी थाना क्षेत्र में एक अधिवक्ता को कुछ लोगों ने दिनदहाड़े गोली मार दी, जिससे अधिवक्ता गंभीर रूप से घायल हो गया. सूचना के बाद मौके पर पहुंची पुलिस ने घायल अधिवक्ता को अस्पताल में भर्ती कराया.

अधिवक्ता पर जानलेवा हमला.
अधिवक्ता पर जानलेवा हमला.
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 9:54 AM IST

प्रयागराज : संगम नगरी के शिवकुटी थाना क्षेत्र के रहने वाले अकरम पेशे से वकील हैं. अकरम पर कुछ युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस की पूछताछ में घायल वकील ने बताया कि कीडगंज के रहने वाले अनुज नाम के व्यक्ति को अकरम ने 7 लाख रुपए दिए थे. बार-बार पैसे वापस मांगने पर अनुज धमकी देता था. वकील अकरम का कहना था कि अनुज पैसा देने के नाम पर इनके निवास महदौरी आया था. जैसे ही वो बाहर आए उसने अपने 12 बोर के तमंचे से गोली चला दी, जो उनके दाहिने पैर में लगी. वहीं गोली चलाने के बाद आनन-फानन में आरोपी तमंचा छोड़कर कार से फरार हो गए.

अधिवक्ता पर जानलेवा हमला.
अधिवक्ता पर जानलेवा हमला.

इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. आनन-फानन में घायल अधिवक्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया. छानबीन में लगी पुलिस ने मौके से 12 बोर का एक तमंचा और कुछ छर्रा बरामद किया. दूसरी तरफ घटना की जानकारी होते ही काफी संख्या में अधिवक्ता अस्पताल के बाहर जमा होकर प्रशासन विरोधी नारे लगाने लगे. वकीलों की मांग थी कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती अधिवक्ता यहीं डटे रहेंगे. अधिवक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. हर रोज अधिवक्ताओं पर हमले हो रहे हैं.

एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह का कहना था कि डॉक्टरों ने घायल अधिवक्ता की हालत ठीक बताई है. साथ ही घटना के तुरंत बाद चेकिंग अभियान चलाकर एक कार से फरार हो रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपी खुद अकरम पर ही आरोप लगा रहे हैं कि वकील ने नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे साढ़े सात लाख रुपए लिए थे. उसी पैसे को लेने ये वकील के घर पर गए थे. वहीं पुलिस का कहना है कि क्राइम ब्रांच की टीम को लगा दिया गया है और जल्द ही सच्चाई का खुलासा हो जाएगा.

प्रयागराज : संगम नगरी के शिवकुटी थाना क्षेत्र के रहने वाले अकरम पेशे से वकील हैं. अकरम पर कुछ युवकों ने जानलेवा हमला कर दिया. पुलिस की पूछताछ में घायल वकील ने बताया कि कीडगंज के रहने वाले अनुज नाम के व्यक्ति को अकरम ने 7 लाख रुपए दिए थे. बार-बार पैसे वापस मांगने पर अनुज धमकी देता था. वकील अकरम का कहना था कि अनुज पैसा देने के नाम पर इनके निवास महदौरी आया था. जैसे ही वो बाहर आए उसने अपने 12 बोर के तमंचे से गोली चला दी, जो उनके दाहिने पैर में लगी. वहीं गोली चलाने के बाद आनन-फानन में आरोपी तमंचा छोड़कर कार से फरार हो गए.

अधिवक्ता पर जानलेवा हमला.
अधिवक्ता पर जानलेवा हमला.

इस वारदात की सूचना मिलते ही पुलिस मौके पर पहुंच गयी. आनन-फानन में घायल अधिवक्ता को अस्पताल में भर्ती कराया गया. छानबीन में लगी पुलिस ने मौके से 12 बोर का एक तमंचा और कुछ छर्रा बरामद किया. दूसरी तरफ घटना की जानकारी होते ही काफी संख्या में अधिवक्ता अस्पताल के बाहर जमा होकर प्रशासन विरोधी नारे लगाने लगे. वकीलों की मांग थी कि जब तक आरोपियों की गिरफ्तारी नहीं हो जाती अधिवक्ता यहीं डटे रहेंगे. अधिवक्ताओं ने कहा कि उत्तर प्रदेश में कानून व्यवस्था नाम की कोई चीज नहीं रह गई है. हर रोज अधिवक्ताओं पर हमले हो रहे हैं.

एसपी सिटी दिनेश कुमार सिंह का कहना था कि डॉक्टरों ने घायल अधिवक्ता की हालत ठीक बताई है. साथ ही घटना के तुरंत बाद चेकिंग अभियान चलाकर एक कार से फरार हो रहे दो लोगों को गिरफ्तार किया गया है. वहीं पुलिस की पूछताछ में आरोपी खुद अकरम पर ही आरोप लगा रहे हैं कि वकील ने नौकरी दिलाने के नाम पर उनसे साढ़े सात लाख रुपए लिए थे. उसी पैसे को लेने ये वकील के घर पर गए थे. वहीं पुलिस का कहना है कि क्राइम ब्रांच की टीम को लगा दिया गया है और जल्द ही सच्चाई का खुलासा हो जाएगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.