ETV Bharat / state

माफिया अतीक अहमद के साढू की 7 करोड़ की सम्पत्ति कुर्क - prayagraj case filed

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में माफिया अतीक अहमद के साढू की सम्पत्ति को पुलिस ने कुर्क किया है. अतीक के साढू और उसके परिजनों की पुलिस ने लगभग 7 करोड़ की सम्पत्ति को कुर्क किया. अतीक के साढू पर जिले में कई गंभीर धाराओं में मुकदमे दर्ज हैं.

सम्पत्ति पुलिस ने की कुर्क
सम्पत्ति पुलिस ने की कुर्क
author img

By

Published : Apr 5, 2021, 4:27 AM IST

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के करीबियों के अवैध साम्राज्य पर योगी सरकार की कार्रवाई जारी है. रविवार को प्रयागराज के करेली में देर शाम अतीक के साढू और उसके परिजनों सहित गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने 7 करोड़ संपति कुर्क की.

7 करोड़ संपति कुर्क

दरअसल, माफिया अतीक का साढू इमरान कई अवैध धंधे और जमीन का कारोबार संभालता है. वह अतीक अहमद गैंग का सक्रिय सदस्य है. प्रयागराज पुलिस के रिकॉर्ड बुक में अतीक का साढू घोषित हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में डेढ़ दर्जन गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इसी को लेकर प्रयागराज डीएम ने 19 मार्च को अतीक के साढू पर कुर्की का आदेश दिया था. आदेश का पालन करते हुए पुलिस ने आज देर शाम गैंगस्टर का आरोपी इमरान पुत्र जकी निवासी 207/95 चकिया थाना खुल्दाबाद और उसके परिजन मोहम्मद कामरान, मोहम्मद जीशान और इमरान की मां जाहिदा बेगम की अवैध रूप से अर्जित अचल सम्पत्ति थाना करैली में कुल 8 खसरा क्षेत्रफल 3 बीघा, 8 बिसवा, 14 धुर भूमि थाना पुलिस ने कुर्क कर ली. पुलिस ने बताया कि भूमि की कीमत लगभग 7 करोड़ है.

इसे भी पढ़ें: पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के पैतृक निवास को पीडीए ने किया ध्वस्त

प्रयागराज: माफिया अतीक अहमद के करीबियों के अवैध साम्राज्य पर योगी सरकार की कार्रवाई जारी है. रविवार को प्रयागराज के करेली में देर शाम अतीक के साढू और उसके परिजनों सहित गैंगस्टर एक्ट के तहत पुलिस ने 7 करोड़ संपति कुर्क की.

7 करोड़ संपति कुर्क

दरअसल, माफिया अतीक का साढू इमरान कई अवैध धंधे और जमीन का कारोबार संभालता है. वह अतीक अहमद गैंग का सक्रिय सदस्य है. प्रयागराज पुलिस के रिकॉर्ड बुक में अतीक का साढू घोषित हिस्ट्रीशीटर है. उसके खिलाफ शहर के अलग-अलग थानों में डेढ़ दर्जन गंभीर आपराधिक मुकदमे दर्ज हैं. इसी को लेकर प्रयागराज डीएम ने 19 मार्च को अतीक के साढू पर कुर्की का आदेश दिया था. आदेश का पालन करते हुए पुलिस ने आज देर शाम गैंगस्टर का आरोपी इमरान पुत्र जकी निवासी 207/95 चकिया थाना खुल्दाबाद और उसके परिजन मोहम्मद कामरान, मोहम्मद जीशान और इमरान की मां जाहिदा बेगम की अवैध रूप से अर्जित अचल सम्पत्ति थाना करैली में कुल 8 खसरा क्षेत्रफल 3 बीघा, 8 बिसवा, 14 धुर भूमि थाना पुलिस ने कुर्क कर ली. पुलिस ने बताया कि भूमि की कीमत लगभग 7 करोड़ है.

इसे भी पढ़ें: पूर्व बाहुबली सांसद अतीक अहमद के पैतृक निवास को पीडीए ने किया ध्वस्त

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.