ETV Bharat / state

अतीक के भाई अशरफ की अवैध संपत्तियां कुर्क - अशरफ की अवैध संपत्ति

प्रयागराज में कोरोना से राहत मिलने पर माफिया के खिलाफ फिर से कार्रवाई शुरू हो गई है. आज अतीक अहमद के छोटे भाई अशरफ की अवैध संपत्तियों को कुर्क करके सरकारी बोर्ड लगा दिया गया.

अशरफ की अवैध संपत्तियां कुर्क.
अशरफ की अवैध संपत्तियां कुर्क.
author img

By

Published : Jun 6, 2021, 12:58 AM IST

Updated : Jun 6, 2021, 1:49 AM IST

प्रयागराज: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के छोटे भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की 12 अवैध संपत्तियों को पुलिस ने कुर्क करके सरकारी बोर्ड लगा दिया है. धूमनगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के क्रम में अतीक गैंग के सदस्य अशरफ की करोड़ों की संपत्ति की कुर्की करते हुए यह कार्रवाई की गई.

महामारी से राहत मिलते ही माफिया के खिलाफ अभियान शुरू

सरकार द्वारा घोषित माफिया अतीक अहमद और उसके गैंग से जुड़े सभी सक्रिय सदस्यों के खिलाफ प्रयागराज में पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार अवैध संपत्तियों के ध्वस्तीकरण और कुर्की की कार्रवाई की जा रही थी, लेकिन पिछले दो महीने से कोरोना के कहर की वजह से माफिया के खिलाफ चल रहे अभियान को रोक दिया गया था. अब फिर से माफिया के खिलाफ कार्रवाई शुुरू कर दी गई है. धूमनगंज पुलिस ने राजस्व की टीम के साथ साझा कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक अशरफ की करोड़ों की संपत्ति को कुर्क करके उस पर सरकारी बोर्ड लगा दिया है.

अशरफ की अवैध संपत्तियां कुर्क.
अशरफ की अवैध संपत्तियां कुर्क.
तीन प्लाटों की दर्जन भर जमीनों को गया है कुर्क

पूर्व विधायक अशरफ के खिलाफ धूमनगंज थाने में गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज है. उसी मामले की जांच के दौरान पुलिस को अशरफ की अवैध तरीके से हथियाई गई 12 संपत्तियों की जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस ने उन सभी की जांच करके उनको कुर्क करने की कार्यवाही के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी थी. डीएम की अनुमति मिलने के बाद शनिवार को पुलिस प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर कसारी मसारी इलाके में तीन बड़े प्लाटों में अशरफ की संपत्तियों को चिह्नित करके वहां पर पुलिस ने बोर्ड लगा दिया.

अशरफ की अवैध संपत्तियां कुर्क.
अशरफ की अवैध संपत्तियां कुर्क.

पुलिस द्वारा कुर्क की गई संपत्तियां तीन प्लाटों पर थी, जिसमें अलग-अलग नाप की 12 संपत्तियों का खसरा अशरफ के नाम पर मिला था. इसकी जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ये प्रॉपर्टी अशरफ द्वारा गलत तरीके से हथियाई गई है. उसी के बाद उन संपत्तियों को कुर्क करने की कार्यवाही शुरू की गई थी. इसके पहले भी धूमनगंज, करैली और खुल्दाबाद इलाके में अतीक और उसके गैंग से जुड़ी संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है.

पढ़ें: 3 दलित बहनों के साथ गैंगरेप, मुकदमा दर्ज

बरेली जेल में बंद है अशरफ

पिछले साल पुलिस ने अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को उसकी ससुराल से गिरफ्तार किया था. उस वक्त अशरफ के ऊपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. बहरहाल गिरफ्तारी के बाद अशरफ को बरेली जेल भेज दिया गया था. वहीं, उसका बड़ा भाई पूर्व सांसद अतीक अहमद गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद है. अशरफ के ऊपर हत्या, धमकी, रंगदारी समेत कई संगीन धाराओं में जिले के अंदर और बाहर कई केस दर्ज हैं. 2005 में बसपा विधायक राजू पाल मर्डर केस में भी अशरफ मुख्य आरोपी है.

प्रयागराज: बाहुबली पूर्व सांसद अतीक अहमद के छोटे भाई पूर्व विधायक खालिद अजीम उर्फ अशरफ की 12 अवैध संपत्तियों को पुलिस ने कुर्क करके सरकारी बोर्ड लगा दिया है. धूमनगंज थाना क्षेत्र की पुलिस ने माफिया के खिलाफ कार्रवाई करने के क्रम में अतीक गैंग के सदस्य अशरफ की करोड़ों की संपत्ति की कुर्की करते हुए यह कार्रवाई की गई.

महामारी से राहत मिलते ही माफिया के खिलाफ अभियान शुरू

सरकार द्वारा घोषित माफिया अतीक अहमद और उसके गैंग से जुड़े सभी सक्रिय सदस्यों के खिलाफ प्रयागराज में पुलिस प्रशासन द्वारा लगातार अवैध संपत्तियों के ध्वस्तीकरण और कुर्की की कार्रवाई की जा रही थी, लेकिन पिछले दो महीने से कोरोना के कहर की वजह से माफिया के खिलाफ चल रहे अभियान को रोक दिया गया था. अब फिर से माफिया के खिलाफ कार्रवाई शुुरू कर दी गई है. धूमनगंज पुलिस ने राजस्व की टीम के साथ साझा कार्रवाई करते हुए पूर्व विधायक अशरफ की करोड़ों की संपत्ति को कुर्क करके उस पर सरकारी बोर्ड लगा दिया है.

अशरफ की अवैध संपत्तियां कुर्क.
अशरफ की अवैध संपत्तियां कुर्क.
तीन प्लाटों की दर्जन भर जमीनों को गया है कुर्क

पूर्व विधायक अशरफ के खिलाफ धूमनगंज थाने में गैंगस्टर एक्ट का केस दर्ज है. उसी मामले की जांच के दौरान पुलिस को अशरफ की अवैध तरीके से हथियाई गई 12 संपत्तियों की जानकारी मिली थी. इसके बाद पुलिस ने उन सभी की जांच करके उनको कुर्क करने की कार्यवाही के लिए रिपोर्ट जिलाधिकारी को भेजी थी. डीएम की अनुमति मिलने के बाद शनिवार को पुलिस प्रशासन की टीम ने मौके पर पहुंचकर कसारी मसारी इलाके में तीन बड़े प्लाटों में अशरफ की संपत्तियों को चिह्नित करके वहां पर पुलिस ने बोर्ड लगा दिया.

अशरफ की अवैध संपत्तियां कुर्क.
अशरफ की अवैध संपत्तियां कुर्क.

पुलिस द्वारा कुर्क की गई संपत्तियां तीन प्लाटों पर थी, जिसमें अलग-अलग नाप की 12 संपत्तियों का खसरा अशरफ के नाम पर मिला था. इसकी जांच के दौरान पुलिस को पता चला कि ये प्रॉपर्टी अशरफ द्वारा गलत तरीके से हथियाई गई है. उसी के बाद उन संपत्तियों को कुर्क करने की कार्यवाही शुरू की गई थी. इसके पहले भी धूमनगंज, करैली और खुल्दाबाद इलाके में अतीक और उसके गैंग से जुड़ी संपत्तियों के खिलाफ कार्रवाई की जा चुकी है.

पढ़ें: 3 दलित बहनों के साथ गैंगरेप, मुकदमा दर्ज

बरेली जेल में बंद है अशरफ

पिछले साल पुलिस ने अतीक अहमद के छोटे भाई खालिद अजीम उर्फ अशरफ को उसकी ससुराल से गिरफ्तार किया था. उस वक्त अशरफ के ऊपर एक लाख रुपये का इनाम घोषित था. बहरहाल गिरफ्तारी के बाद अशरफ को बरेली जेल भेज दिया गया था. वहीं, उसका बड़ा भाई पूर्व सांसद अतीक अहमद गुजरात की अहमदाबाद जेल में बंद है. अशरफ के ऊपर हत्या, धमकी, रंगदारी समेत कई संगीन धाराओं में जिले के अंदर और बाहर कई केस दर्ज हैं. 2005 में बसपा विधायक राजू पाल मर्डर केस में भी अशरफ मुख्य आरोपी है.

Last Updated : Jun 6, 2021, 1:49 AM IST
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.