प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट ने प्रयागराज से रायपुर, नागपुर, इंदौर और दिल्ली की एक फ्लाइट बंद करने को गंभीरता से लिया है. साथ ही इस संदर्भ में केंद्र व राज्य सरकार सहित अखिल भारतीय विमान प्राधिकरण आदि से जवाब मांगा है.
यह आदेश मुख्य न्यायमूर्ति प्रीतिंकर दिवाकर एवं न्यायमूर्ति आशुतोष श्रीवास्तव की खंडपीठ ने एडवोकेट विभु राय की ओर से दाखिल याचिका पर वरिष्ठ अधिवक्ता अनूप त्रिवेदी को सुनकर दिया है. एडवोकेट विभु राय ने याचिका में कहा है कि प्रयागराज से रायपुर नागपुर व इंदौर की फ्लाइट बंद कर दी गई हैं. साथ ही दिल्ली की भी एक विमान सेवा बंद कर दी गई. इससे नागरिकों को परेशानी का सामना करना पड़ रहा है. याचिका में केंद्र व राज्य सरकार के अलावा भारतीय विमान प्राधिकरण की केंद्र व राज्य इकाई के अलावा बंद हुई फ्लाइट से जुड़ी चार विमान कंपनियों को भी पक्षकार बनाया गया है.