ETV Bharat / state

इलाहाबाद हाईकोर्ट के निर्देश पर प्रयागराज के जाम से निपटने की व्यवस्था देखी - प्रयागराज की खबरें

इलाहाबाद हाईकोर्ट के आसपास वाहन पार्किंग के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या पर न्यायालय के आदेश के क्रम में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह(Former President Amarendra Nath Singh) आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया.

etv bharat
पूर्व अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह
author img

By

Published : Sep 22, 2022, 10:36 PM IST

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट के आसपास वाहन पार्किंग के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या पर न्यायालय के आदेश के क्रम में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह ने गुरुवार को आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया और वकीलों, मुंशियों व कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था पर विमर्श किया. इस दौरान कई वकीलों ने उन्हें भी सुझाव भी दिए.

अमरेंद्र नाथ सिंह जस्टिस सौरभ श्याम शमशेरी के आदेश के क्रम में शुक्रवार को बतौर एमिकस क्यूरी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. गौरतलब, है कि मंगलवार को जाम में फंसने के कारण महिला अधिवक्ता सहर नकवी समय से कोर्ट में नहीं पहुंच सकीं थी, जिससे उनकी मुवक्किल की याचिका अदम पैरवी में खारिज हो गई थी.

बाद में सहर नकवी ने न्यायमूर्ति शमशेरी को पूरी बात बताई, तो उन्होंने मामले में सुनवाई के लिए 23 सितंबर की तारीख लगाते हुए जाम की समस्या से निपटने के लिए एसपी ट्रैफिक को कार्ययोजना के साथ तलब कर लिया. साथ ही हाईकोर्ट बार के पूर्व अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह से बतौर एमिकस क्यूरी न्यायालय का सहयोग करने को कहा.

पढ़ेंः कालीचरण इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के निलंबन पर रोक से हाईकोर्ट का इनकार

अमरेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि वकीलों के चैंबरों व पार्किंग की समस्या के निदान के लिए राज्य सरकार द्वारा 640 करोड़ की राशि स्वीकृति की जा चुकी है. विगत वर्ष सितंबर में ही तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बहुमंजिली पार्किंग व एडवोकेट्स चैंबर के भवन का शिलान्यास कर चुके हैं. भवन का निर्माण तेजी से किया जा रहा है, लेकिन निर्माण पूर्ण होने में दो वर्ष लगेंगें. निर्माणाधीन भवन में 2400 चैंबरों के अलावा 2000 कार व 2000 दोपहिया वाहन पार्किंग, कैंटीन और अन्य प्रसाधन के साथ लाइब्रेरी हॉल व 900 अधिवक्ताओं का सभागार बनेगा.

पढ़ेंः हाईकोर्ट ने पिता की अभिरक्षा में बच्चे को रहने की दी अनुमति

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट के आसपास वाहन पार्किंग के कारण ट्रैफिक जाम की समस्या पर न्यायालय के आदेश के क्रम में बार एसोसिएशन के पूर्व अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह ने गुरुवार को आसपास के क्षेत्र का निरीक्षण किया और वकीलों, मुंशियों व कर्मचारियों के वाहनों की पार्किंग की वैकल्पिक व्यवस्था पर विमर्श किया. इस दौरान कई वकीलों ने उन्हें भी सुझाव भी दिए.

अमरेंद्र नाथ सिंह जस्टिस सौरभ श्याम शमशेरी के आदेश के क्रम में शुक्रवार को बतौर एमिकस क्यूरी अपनी रिपोर्ट प्रस्तुत करेंगे. गौरतलब, है कि मंगलवार को जाम में फंसने के कारण महिला अधिवक्ता सहर नकवी समय से कोर्ट में नहीं पहुंच सकीं थी, जिससे उनकी मुवक्किल की याचिका अदम पैरवी में खारिज हो गई थी.

बाद में सहर नकवी ने न्यायमूर्ति शमशेरी को पूरी बात बताई, तो उन्होंने मामले में सुनवाई के लिए 23 सितंबर की तारीख लगाते हुए जाम की समस्या से निपटने के लिए एसपी ट्रैफिक को कार्ययोजना के साथ तलब कर लिया. साथ ही हाईकोर्ट बार के पूर्व अध्यक्ष अमरेंद्र नाथ सिंह से बतौर एमिकस क्यूरी न्यायालय का सहयोग करने को कहा.

पढ़ेंः कालीचरण इंटर कॉलेज के प्रधानाचार्य के निलंबन पर रोक से हाईकोर्ट का इनकार

अमरेंद्र नाथ सिंह ने बताया कि वकीलों के चैंबरों व पार्किंग की समस्या के निदान के लिए राज्य सरकार द्वारा 640 करोड़ की राशि स्वीकृति की जा चुकी है. विगत वर्ष सितंबर में ही तत्कालीन राष्ट्रपति रामनाथ कोविंद बहुमंजिली पार्किंग व एडवोकेट्स चैंबर के भवन का शिलान्यास कर चुके हैं. भवन का निर्माण तेजी से किया जा रहा है, लेकिन निर्माण पूर्ण होने में दो वर्ष लगेंगें. निर्माणाधीन भवन में 2400 चैंबरों के अलावा 2000 कार व 2000 दोपहिया वाहन पार्किंग, कैंटीन और अन्य प्रसाधन के साथ लाइब्रेरी हॉल व 900 अधिवक्ताओं का सभागार बनेगा.

पढ़ेंः हाईकोर्ट ने पिता की अभिरक्षा में बच्चे को रहने की दी अनुमति

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.