प्रयागराज: जनपद में छात्रसंघ बहाली को लेकर चल रहे अनिश्चितकालीन धरना प्रदर्शन करते हुए छात्रों ने कुलपति की भटकती आत्मा की शांति के लिए हवन यज्ञ किया. बता दें कि गुस्साए छात्र इससे पहले कुलपति की शव यात्रा निकाल, सामूहिक मुंडन और पिंडदान भी कर चुके हैं. छात्रों ने हिन्दू धर्म के रीति-रिवाज के अनुसार भटकती आत्मा की शांति के लिए यज्ञ कर विरोध प्रदर्शन किया.
पूर्व अध्यक्ष अवनीश यादव का बयान-
कुलपति की आत्मा की शांति के लिए पूर्व अध्यक्ष अवनीश यादव ने कहा कि छात्रसंघ बहाल नहीं किया गया तो केंद्र सरकार के किसी मंत्री और सूबे के मुख्यमंत्री को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में प्रवेश नहीं करने दिया जाएगा. विश्वविद्यालय में जिस तरह छात्रों हित को दबाने का काम किया जा रहा है, छात्र उसका खुलकर विरोध करेंगे. इलाहाबाद विश्वविद्यालय ने छात्रसंघ चुनाव से बड़े-बड़े नेताओं को जन्म दिया है. यहां से चुनाव लड़कर देश के प्रधानमंत्री तक सफर तय किया गया है. छात्रसंघ चुनाव की बहाली को लेकर छात्र अपनी जान की कुर्बानी तक देने को तैयार है.
महामंत्री शिवम सिंह का बयान-
छात्रसंघ महामंत्री शिवम सिंह ने कहा कि इलाहाबाद विश्वविद्यालय में कुलपति की भटकती आत्मा की शांति के लिए हवन किया गया. इस हवन में विश्वविद्यालय की शांति , पठन-पाठन सुचारू रूप से चले इसकी प्रार्थना भी की गई. विश्वविद्यालय प्रशासन के अनैतिक रवैये को हवन में तिलांजली दी गई. छात्रसंघ बहाल नहीं किया गया तो हमारी लड़ाई जारी रहेगी.
विरोध प्रदर्शन के दौरान पूर्व उपाध्यक्ष विक्रांत सिंह, पूर्व अध्यक्ष अखिलेश सिंह, वरिष्ठ छात्र नेता दिनेश चौधरी, छात्रसभा जिलाध्यक्ष अखिलेश गुप्ता गुड्डू, अजय सम्राट, अंकित प्रतिहार समेत अन्य छात्र मौजूद रहे.