ETV Bharat / state

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय की प्रवेश परीक्षा 26 सितंबर से - इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय में प्रवेश परीक्षा

इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय ने आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद प्रवेश परीक्षा के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है. कुल 11 शहरों के 104 परीक्षा केंद्रों पर तीन चरणों में 26 सितंबर से परीक्षा शुरू होगी.

etv bharat
इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय.
author img

By

Published : Sep 9, 2020, 5:12 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय ने आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद प्रवेश परीक्षा के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है. कुल 11 शहरों के 104 परीक्षा केंद्रों पर तीन चरणों में 26 सितंबर से परीक्षा शुरू होगी. परीक्षा को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

प्रवेश प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. शैलेंद्र राय ने बताया कि पहले चरण में 26 सितंबर को पहली पाली में सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक परीक्षा होगी. इसमें बीएससी ( मैथ, बायो) की परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन आयोजित की जाएगी. इसी तरह दूसरी पाली में 2 से 4 बजे तक बीकॉम, बीएससी और होम साइंस की परीक्षा कराई जाएगी. इसी तरह से 27, 29 और 30 सितंबर को अलग-अलग विषयों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी.

अक्टूबर से शुरू होगा दाखिल
डॉ. शैलेंद्र राय ने बताया कि प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया खत्म हो गई है. अब प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. 20 अक्टूबर से प्रवेश भवन में छात्रों के लिए दाखिले की खिड़की खुल जाएगी.

किन विषयों में कितने आवेदन

बीए के लिए 4600 सीटों पर 32257 आवेदन.
बीएससी के लिए 1154 सीटों पर 25102 आवेदन.
बीकॉम के लिए 723ल सीटों पर 10169 आवेदन.
बीएएलएलबी के लिए 150 सीटों पर 8054 आवेदन.
एलएलबी के लिए 375 सीटों पर 14609 आवेदन.
एलएलएम के लिए 75 सीटों पर 3688 आवेदन.
एमबीए के लिए 124 सीटों पर 1569 आवेदन.
बीएड के लिए 187 सीटों पर 4881 आवेदन.
एमएड के लिए 62 सीटों पर 1195 आवेदन.
पीजीएटी के लिए 4026 सीटों पर 19117 आवेदन.
आईपीएस के लिए 781 सीटों पर 2344 आवेदन.

प्रयागराज: इलाहाबाद केंद्रीय विश्वविद्यालय ने आवेदन प्रक्रिया पूरी करने के बाद प्रवेश परीक्षा के लिए कार्यक्रम जारी कर दिया है. कुल 11 शहरों के 104 परीक्षा केंद्रों पर तीन चरणों में 26 सितंबर से परीक्षा शुरू होगी. परीक्षा को लेकर इलाहाबाद विश्वविद्यालय प्रशासन ने पूरी तैयारी कर ली है.

प्रवेश प्रकोष्ठ के सदस्य डॉ. शैलेंद्र राय ने बताया कि पहले चरण में 26 सितंबर को पहली पाली में सुबह 9:30 से 11:30 बजे तक परीक्षा होगी. इसमें बीएससी ( मैथ, बायो) की परीक्षा ऑनलाइन और ऑफलाइन आयोजित की जाएगी. इसी तरह दूसरी पाली में 2 से 4 बजे तक बीकॉम, बीएससी और होम साइंस की परीक्षा कराई जाएगी. इसी तरह से 27, 29 और 30 सितंबर को अलग-अलग विषयों के लिए प्रवेश परीक्षा आयोजित की जाएगी.

अक्टूबर से शुरू होगा दाखिल
डॉ. शैलेंद्र राय ने बताया कि प्रवेश परीक्षा की प्रक्रिया खत्म हो गई है. अब प्रवेश प्रक्रिया शुरू कर दी जाएगी. 20 अक्टूबर से प्रवेश भवन में छात्रों के लिए दाखिले की खिड़की खुल जाएगी.

किन विषयों में कितने आवेदन

बीए के लिए 4600 सीटों पर 32257 आवेदन.
बीएससी के लिए 1154 सीटों पर 25102 आवेदन.
बीकॉम के लिए 723ल सीटों पर 10169 आवेदन.
बीएएलएलबी के लिए 150 सीटों पर 8054 आवेदन.
एलएलबी के लिए 375 सीटों पर 14609 आवेदन.
एलएलएम के लिए 75 सीटों पर 3688 आवेदन.
एमबीए के लिए 124 सीटों पर 1569 आवेदन.
बीएड के लिए 187 सीटों पर 4881 आवेदन.
एमएड के लिए 62 सीटों पर 1195 आवेदन.
पीजीएटी के लिए 4026 सीटों पर 19117 आवेदन.
आईपीएस के लिए 781 सीटों पर 2344 आवेदन.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.