ETV Bharat / state

बेकाबू हुआ कोरोना, बंद की गई इलाहाबाद यूनिवर्सिटी - इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी

कोरोना संक्रमण के बढ़ते मामलों को देखते हुए इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी और उसके संघटक कॉलेजों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही यूनिवर्सिटी व संघटक कॉलेजों में चल रही ऑनलाइन परीक्षा को भी अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया गया है.

Allahabad University closed due to corona infection
इलाहाबाद यूनिवर्सिटी को बंद किया गया.
author img

By

Published : Apr 10, 2021, 6:14 AM IST

प्रयागराज : जिले में कोरोना के बढ़ते कहर की वजह से इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी और उसके संघटक कॉलेजों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही यूनिवर्सिटी व संघटक कॉलेजों में चल रही ऑनलाइन परीक्षा को भी अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के सहायक जनसंपर्क अधिकारी की तरफ से जारी की गई सूचना के मुताबिक, 21 अप्रैल तक इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी परिसर में पूरी तरह से कामकाज बंद रहेगा. इस दौरान सभी शिक्षक ऑनलाइन क्लास लेते रहेंगे. साथ ही विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी घर से ऑनलाइन कार्य करेंगे.


21 अप्रैल तक संघटक कॉलेज बंद करने का आदेश

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के सहायक जनसंपर्क अधिकारी चितरंजन कुमार की तरफ से जारी की गई सूचना के मुताबिक, 9 अप्रैल को कुलपति संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में ऑनलाइन मीटिंग की गई. इस ऑनलाइन मीटिंग में परीक्षा नियंत्रक और कुलसचिव के साथ ही सभी संकाय के अध्यक्ष शामिल थे. मीटिंग में 21 अप्रैल तक के लिए यूनिवर्सिटी को बंद करने के साथ ही ऑनलाइन परीक्षाएं भी स्थगित करने का फैसला लिया गया. साथ ही 21 अप्रैल को दोबारा बैठक करके यूनिवर्सिटी को खोलने और ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने पर फैसला लिया जाएगा. बता दें कि इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी से जुड़े शिक्षक व कर्मचारियों के लगातार संक्रमित मिलने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से यह फैसला लिया गया है. 21 अप्रैल तक जहां यूनिवर्सिटी और उससे जुड़े सभी कॉलेज बंद रहेंगे, वहीं अध्यापक इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं लेते रहेंगे. साथ ही विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी घर से ही ऑनलाइन कार्य करेंगे.

हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को घर जाने का निर्देश

बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि यूनिवर्सिटी से जुड़े तमाम हॉस्टलों में रहने वाले छात्रों को भी हॉस्टल खाली करने का निर्देश दे दिया जाए. जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से छात्रों के लिए निर्देश जारी कर दिया गया है कि तत्काल सभी छात्र अपने घर जाने का प्रबंध करें. इसके साथ ही यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों को चेतावनी दी है कि किसी भी छात्र को कोरोना संक्रमित होने पर यूनिवर्सिटी प्रशासन की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी. लिहाजा सभी छात्र हॉस्टलों के कमरे खाली करके तत्काल घर जाने का इंतजाम कर लें. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की तरफ से कई एहतियाती कदम उठाए जाने का निर्णय इस ऑनलाइन मीटिंग में लिया गया.

यूनिवर्सिटी के शिक्षक और कर्मियों को टीकाकरण करवाने का निर्देश

इसके साथ ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय की तरफ से समस्त शिक्षकों व कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वो जल्द से जल्द कोविड का टीका लगवाएं और टीकाकरण करवाने की जानकारी कुलसचिव कार्यालय को दें. इसके साथ ही टीकाकरण का प्रमाण पत्र भी कुलसचिव कार्यालय को मेल करने के लिए कहा गया है. साथ ही यूनिवर्सिटी के सभी शिक्षकों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे यूनिवर्सिटी प्रशासन की इजाजत के बिना शहर के बाहर नहीं जाएंगे.

इसे भी पढ़ें - प्रयागराज में बेकाबू हुआ कोरोना, 24 घंटे में मिले 1419 नए मरीज

प्रयागराज : जिले में कोरोना के बढ़ते कहर की वजह से इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी और उसके संघटक कॉलेजों को पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. इसके साथ ही यूनिवर्सिटी व संघटक कॉलेजों में चल रही ऑनलाइन परीक्षा को भी अगली सूचना तक के लिए स्थगित कर दिया गया है. इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के सहायक जनसंपर्क अधिकारी की तरफ से जारी की गई सूचना के मुताबिक, 21 अप्रैल तक इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी परिसर में पूरी तरह से कामकाज बंद रहेगा. इस दौरान सभी शिक्षक ऑनलाइन क्लास लेते रहेंगे. साथ ही विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी कर्मचारी घर से ऑनलाइन कार्य करेंगे.


21 अप्रैल तक संघटक कॉलेज बंद करने का आदेश

इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी के सहायक जनसंपर्क अधिकारी चितरंजन कुमार की तरफ से जारी की गई सूचना के मुताबिक, 9 अप्रैल को कुलपति संगीता श्रीवास्तव की अध्यक्षता में ऑनलाइन मीटिंग की गई. इस ऑनलाइन मीटिंग में परीक्षा नियंत्रक और कुलसचिव के साथ ही सभी संकाय के अध्यक्ष शामिल थे. मीटिंग में 21 अप्रैल तक के लिए यूनिवर्सिटी को बंद करने के साथ ही ऑनलाइन परीक्षाएं भी स्थगित करने का फैसला लिया गया. साथ ही 21 अप्रैल को दोबारा बैठक करके यूनिवर्सिटी को खोलने और ऑनलाइन परीक्षा कराए जाने पर फैसला लिया जाएगा. बता दें कि इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी से जुड़े शिक्षक व कर्मचारियों के लगातार संक्रमित मिलने के बाद विश्वविद्यालय प्रशासन की तरफ से यह फैसला लिया गया है. 21 अप्रैल तक जहां यूनिवर्सिटी और उससे जुड़े सभी कॉलेज बंद रहेंगे, वहीं अध्यापक इस दौरान ऑनलाइन कक्षाएं लेते रहेंगे. साथ ही विश्वविद्यालय के प्रशासनिक अधिकारी व कर्मचारी घर से ही ऑनलाइन कार्य करेंगे.

हॉस्टल में रहने वाले छात्रों को घर जाने का निर्देश

बैठक में यह भी फैसला लिया गया कि यूनिवर्सिटी से जुड़े तमाम हॉस्टलों में रहने वाले छात्रों को भी हॉस्टल खाली करने का निर्देश दे दिया जाए. जिसके बाद यूनिवर्सिटी प्रशासन की तरफ से छात्रों के लिए निर्देश जारी कर दिया गया है कि तत्काल सभी छात्र अपने घर जाने का प्रबंध करें. इसके साथ ही यूनिवर्सिटी प्रशासन ने छात्रों को चेतावनी दी है कि किसी भी छात्र को कोरोना संक्रमित होने पर यूनिवर्सिटी प्रशासन की कोई जिम्मेदारी नहीं होगी. लिहाजा सभी छात्र हॉस्टलों के कमरे खाली करके तत्काल घर जाने का इंतजाम कर लें. बढ़ते कोरोना संक्रमण को देखते हुए इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी की तरफ से कई एहतियाती कदम उठाए जाने का निर्णय इस ऑनलाइन मीटिंग में लिया गया.

यूनिवर्सिटी के शिक्षक और कर्मियों को टीकाकरण करवाने का निर्देश

इसके साथ ही इलाहाबाद विश्वविद्यालय की तरफ से समस्त शिक्षकों व कर्मचारियों को निर्देश दिया गया है कि वो जल्द से जल्द कोविड का टीका लगवाएं और टीकाकरण करवाने की जानकारी कुलसचिव कार्यालय को दें. इसके साथ ही टीकाकरण का प्रमाण पत्र भी कुलसचिव कार्यालय को मेल करने के लिए कहा गया है. साथ ही यूनिवर्सिटी के सभी शिक्षकों को यह भी निर्देश दिया गया है कि वे यूनिवर्सिटी प्रशासन की इजाजत के बिना शहर के बाहर नहीं जाएंगे.

इसे भी पढ़ें - प्रयागराज में बेकाबू हुआ कोरोना, 24 घंटे में मिले 1419 नए मरीज

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.