प्रयागराजः इलाहाबाद हाई कोर्ट ने लापता लड़की की तय समय में विवेचना पूरी नहीं करने पर एसएसपी हापुड़ को हाजिर होने का निर्देश दिया है. कोर्ट ने एसएसपी को विवेचना तीन महीने में पूरी करने का निर्देश दिया था. जिसका पालन नहीं किया गया तो ये अवमानना याचिका दायर की गई है.
कोर्ट ने एसएसपी से स्पष्टीकरण मांगा है कि तय समय में विवेचना पूरी क्यों नहीं की और क्यों न उनके खिलाफ अवमानना का केस चलाया जाये. ये आदेश न्यायमूर्ति सरल श्रीवास्तव ने हापुड़ की रेखा की अवमानना याचिका पर दिया है.
याची का कहना था कि उसने अपनी बेटी को अभियुक्त अंकित के कब्जे से मुक्त कराकर न्यायालय के सामने पेश करने के लिए याचिका दाखिल की थी. कोर्ट ने एसएसपी को तीन महीने में निष्पक्ष विवेचना पूरी करने का निर्देश दिया था. याची का कहना था कि पुलिस अभियुक्त की मदद कर रही है.
इसे भी पढ़ें- यूपी एटीएस के सामने तलहा फारुख ने उगले राज, टेलीग्राम पर ले रहा था जिहाद की ट्रेनिंग
याची ने कोर्ट के आदेश के साथ एसएसपी को प्रत्यावेदन दिया था लेकिन उसके बावजूद पुलिस ने कुछ नहीं किया है. इस पर न्यायालय ने एसएसपी को स्पष्टीकरण के साथ तलब कर लिया है.