प्रयागराज: बिजनौर में मंगलवार को पेशी पर आये कैदी की ताबड़तोड़ फायरिंग कर हत्या कर दी गई. हाईकोर्ट ने इस घटना को गंभीरता से लिया है. स्वयं जनहित याचिका कायम कर प्रदेश के प्रमुख सचिव गृह, डीजीपी सहित आला अधिकारियों को 20 दिसंबर को तलब किया है. कोर्ट ने जिला जज की रिपोर्ट पर संज्ञान लेते हुए यह कार्यवाही की है.
- कोर्ट ने कहा कि जब अदालतें सुरक्षित नहीं हैं तो आम नागरिकों की सुरक्षा की उम्मीद कैसे की जा सकती है.
- 18 दिसंबर को सीजेएम बिजनौर की अदालत में पेशी पर आये दो कैदियों पर कोर्ट में फायरिंग की गई.
- फायरिंग में एक कैदी की मौत हो गई और कुछ लोग घायल हो गए हैं.
- हमलावर पकड़े गए हैं और उन्होंने अपने पिता की हत्या का बदला लिया.
- कोर्ट ने बार काउंसिल और बार एसोसिएशन से भी कोर्ट में सुझाव देने की अपील की है.