ETV Bharat / state

सरकारी एजेंसियों से बेवजह मुकदमों को बढ़ावा देने की उम्मीद नहीं: HC

इलाहाबाद हाईकोर्ट ने भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण द्वारा भूमि अधिग्रहण अवार्ड की रकम किसानों को न देने और बिना अधिग्रहण किए किसानों की जमीन कब्जे में लेने को लेकर दाखिल हो रही याचिकाओं पर कहा कि सरकारी एजेंसियों से ऐसी उम्मीद नहीं की जा सकती कि बेवजह मुकदमों को बढ़ावा देंगी.

सरकारी एजेंसियों से बेवजह मुकदमों को बढ़ावा देने की उम्मीद नहीं: HC
सरकारी एजेंसियों से बेवजह मुकदमों को बढ़ावा देने की उम्मीद नहीं: HC
author img

By

Published : Oct 28, 2021, 9:55 PM IST

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि सरकारी एजेंसियों से बेवजह मुकदमों को बढ़ावा देने की उम्मीद नहीं है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के भूमि अधिग्रहण अवार्ड की रकम किसानों को न देने और बिना अधिग्रहण किए किसानों की जमीन कब्जे में लेने को लेकर दाखिल हो रही याचिकाओं पर हाईकोर्ट ने सरकारी एजेंसियों के लिए ये बाते कहीं हैं.

हाईकोर्ट में दाखिल हो रही याचिकाओं में कहा गया है कि मुआवजा अवार्ड के बाद भी प्राधिकरण किसानों को मुआवजे का भुगतान नहीं कर रहे हैं. जिससे उन्हें अदालत के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. याचिकाओं में ये भी कहा गया है कि कई ऐसे भी मामले हैं जहां भूमि अधिग्रहित किए बगैर ही किसानों की जमीन का कब्जा ले लिया गया है. किसानों को मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है. उन्हें उनके जमीन से वंचित भी होना पड़ रहा है.

चीफ जस्टिस राजेश बिन्दल और न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल की खंडपीठ ने जयपाल और अन्य के अलावा कई अन्य दाखिल याचिकाओं पर आदेश पारित करते हुए कहा कि ऐसे कृत्य की सरकारी एजेंसी से उम्मीद नहीं की जा सकती. हाईकोर्ट ने एनएचएआई के चेयरमैन को व्यक्तिगत हलफ़नामा दाखिल करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि बताये कि उत्तर प्रदेश में ऐसे कितने प्रोजेक्ट हैं, जिसके लिए भूमि अधिग्रहण और पारित अवार्ड के बाद भी किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- नवाबगंज की पालिका चेयरमैन शाहिला ताहिर के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या है मामला

कोर्ट ने कहा यह भी स्पष्ट करना है कि ऐसे कितने मामले है, जिसमें बगैर अधिग्रहण के कब्जा ले लिया गया है. उन्हें यह भी बताना है कि कितने मुकदमे कोर्ट में लम्बित हैं. कोर्ट ने कहा कि ये ऐसे मामले हैं जिसे विवाद होने से टाला जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- फेसबुक पर दोस्ती कर पश्चिम बंगाल से लायी किशोरी बरामद, बाल संरक्षण आयोग के दखल के बाद हुई कार्रवाई

प्रयागराजः इलाहाबाद हाईकोर्ट ने कहा है कि सरकारी एजेंसियों से बेवजह मुकदमों को बढ़ावा देने की उम्मीद नहीं है. भारतीय राष्ट्रीय राजमार्ग प्राधिकरण के भूमि अधिग्रहण अवार्ड की रकम किसानों को न देने और बिना अधिग्रहण किए किसानों की जमीन कब्जे में लेने को लेकर दाखिल हो रही याचिकाओं पर हाईकोर्ट ने सरकारी एजेंसियों के लिए ये बाते कहीं हैं.

हाईकोर्ट में दाखिल हो रही याचिकाओं में कहा गया है कि मुआवजा अवार्ड के बाद भी प्राधिकरण किसानों को मुआवजे का भुगतान नहीं कर रहे हैं. जिससे उन्हें अदालत के चक्कर लगाने पड़ रहे हैं. याचिकाओं में ये भी कहा गया है कि कई ऐसे भी मामले हैं जहां भूमि अधिग्रहित किए बगैर ही किसानों की जमीन का कब्जा ले लिया गया है. किसानों को मुआवजा भी नहीं दिया जा रहा है. उन्हें उनके जमीन से वंचित भी होना पड़ रहा है.

चीफ जस्टिस राजेश बिन्दल और न्यायमूर्ति पीयूष अग्रवाल की खंडपीठ ने जयपाल और अन्य के अलावा कई अन्य दाखिल याचिकाओं पर आदेश पारित करते हुए कहा कि ऐसे कृत्य की सरकारी एजेंसी से उम्मीद नहीं की जा सकती. हाईकोर्ट ने एनएचएआई के चेयरमैन को व्यक्तिगत हलफ़नामा दाखिल करने का निर्देश दिया है. उन्होंने कहा है कि बताये कि उत्तर प्रदेश में ऐसे कितने प्रोजेक्ट हैं, जिसके लिए भूमि अधिग्रहण और पारित अवार्ड के बाद भी किसानों को मुआवजा नहीं दिया गया है.

इसे भी पढ़ें- नवाबगंज की पालिका चेयरमैन शाहिला ताहिर के खिलाफ FIR दर्ज, जानें क्या है मामला

कोर्ट ने कहा यह भी स्पष्ट करना है कि ऐसे कितने मामले है, जिसमें बगैर अधिग्रहण के कब्जा ले लिया गया है. उन्हें यह भी बताना है कि कितने मुकदमे कोर्ट में लम्बित हैं. कोर्ट ने कहा कि ये ऐसे मामले हैं जिसे विवाद होने से टाला जा सकता है.

इसे भी पढ़ें- फेसबुक पर दोस्ती कर पश्चिम बंगाल से लायी किशोरी बरामद, बाल संरक्षण आयोग के दखल के बाद हुई कार्रवाई

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.