प्रयागराजः हाईकोर्ट प्रशासन ने कई जिला जजों का स्थानांतरण किया है. साथ ही वाणिज्यिक न्यायालय के एक और भूमि अधिग्रहण एवं पुनर्वास प्राधिकरण के दो पीठासीन अधिकारियों को जिला जज नियुक्त किया गया है. इसके अलावा तीन अपर जिला जजों का भी स्थानांतरण कर दिया गया है. महानिबंधक आशीष गर्ग की ओर से जारी अधिसूचना के मुताबिक स्थानांतरित होने वाले जिला जजों में संत कबीरनगर में तैनात लक्ष्मीकांत शुक्ल को लखीमपुर खीरी का जिला न्यायाधीश, जिला जज हापुड़ ब्रजेन्द्र मणि त्रिपाठी को गोंडा का जिला न्यायाधीश एवं जिला जज गोंडा रवींद्र कुमार को हापुड़ का जिला न्यायाधीश बनाया गया है.
कानपुर नगर वाणिज्यिक न्यायालय के पीठासीन अधिकारी सैयद मौज बिन आसिम को कासगंज का जिला जज, गौतमबुद्धनगर के भूमि अधिग्रहण पुनर्वास एवं पुनर्वास प्राधिकरण के पीठासीन अधिकारी संजीव पांडेय को बागपत का जिला न्यायाधीश, लखनऊ वाणिज्यिक न्यायालय के पीठासीन अधिकारी हरीश त्रिपाठी को संत कबीर नगर का जिला न्यायाधीश नियुक्त किया गया है. इसके अलावा तीन अपर सत्र न्यायाधीशों में रामपुर में तैनात अपर सत्र न्यायाधीश निशांत देव को लखनऊ, अर्चना यादव को लखनऊ (फास्ट ट्रैक कोर्ट) और लखनऊ में तैनात विनय सिंह को फास्ट ट्रैक कोर्ट से लखनऊ में अपर सत्र न्यायाधीश नियुक्त किया गया है.
ये भी पढ़ेंः सपा के लाल बिहारी यादव की याचिका हाईकोर्ट ने की खारिज