ETV Bharat / state

शांतिपूर्वक संपन्न हुआ इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव, 22 फरवरी को आएंगे नतीजे - प्रयागराज समाचार

इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए गए थे. 22 फरवरी को सभी उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा.

etv bharat
संपन्न हुआ इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव.
author img

By

Published : Feb 19, 2020, 8:25 PM IST

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. कड़ी सुरक्षा के बीच भारी संख्या में अधिवक्ता बूथ पर वोट डालने पहुंचे. मतदान के लिए हाईकोर्ट के क्रिकेट ग्राउंड में एक भव्य पंडाल बनाया गया. सुरक्षा के मद्देनजर यहां सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. देश शाम तक कुल 8531 अधिवक्ताओं ने मतदान किया.

संपन्न हुआ इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव.

कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ मतदान
मतदान के लिए क्रिकेट ग्राउंड में कुल 20 बूथ बनाए गए थे, जिसमें से 2 बूथों को वरिष्ठ अधिवक्ताओं और महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया था. वहीं 18 बूथों पर अन्य लोगों के मतदान की व्यवस्था की गई थी. हाई कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के भी खासा इंतजाम किए गए थे.

चुनाव से मजबूत बार का होगा गठन
इस दौरान पूरे हाई कोर्ट परिसर के आस-पास और सड़कों पर भारी संख्या में अधिवक्ता नारेबाजी कर वोट मांगते नजर आए. इसी क्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता हृदय नारायण मौर्या ने कहा कि यह चुनाव ऐतिहासिक होगा. इस चुनाव से एक मजबूत बार का गठन होगा. इसके बाद हम बार के माध्यम से शासन पर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने का दबाव बनाएंगे.

यह भी पढ़ें- अपनी नागरिकता दर्ज कराने के लिए 3 माह से ब्लॉक का चक्कर लगा रही महिला

22 फरवरी को होगा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में आए दिन अधिवक्ताओं पर हमले होते हैं ऐसे में अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए यह कानून काफी महत्वपूर्ण है. बता दें कि बार एसोसिएशन के 28 पदों के चुनाव के लिए 193 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनकी किस्मत का फैसला 22 फरवरी को होगा.

प्रयागराज: इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन का चुनाव शांतिपूर्ण ढंग से संपन्न हो गया. कड़ी सुरक्षा के बीच भारी संख्या में अधिवक्ता बूथ पर वोट डालने पहुंचे. मतदान के लिए हाईकोर्ट के क्रिकेट ग्राउंड में एक भव्य पंडाल बनाया गया. सुरक्षा के मद्देनजर यहां सीसीटीवी से निगरानी की जा रही है. देश शाम तक कुल 8531 अधिवक्ताओं ने मतदान किया.

संपन्न हुआ इलाहाबाद हाईकोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव.

कड़ी सुरक्षा के बीच संपन्न हुआ मतदान
मतदान के लिए क्रिकेट ग्राउंड में कुल 20 बूथ बनाए गए थे, जिसमें से 2 बूथों को वरिष्ठ अधिवक्ताओं और महिलाओं के लिए आरक्षित किया गया था. वहीं 18 बूथों पर अन्य लोगों के मतदान की व्यवस्था की गई थी. हाई कोर्ट बार एसोसिएशन चुनाव के मद्देनजर सुरक्षा के भी खासा इंतजाम किए गए थे.

चुनाव से मजबूत बार का होगा गठन
इस दौरान पूरे हाई कोर्ट परिसर के आस-पास और सड़कों पर भारी संख्या में अधिवक्ता नारेबाजी कर वोट मांगते नजर आए. इसी क्रम में वरिष्ठ अधिवक्ता हृदय नारायण मौर्या ने कहा कि यह चुनाव ऐतिहासिक होगा. इस चुनाव से एक मजबूत बार का गठन होगा. इसके बाद हम बार के माध्यम से शासन पर एडवोकेट प्रोटेक्शन एक्ट लागू करने का दबाव बनाएंगे.

यह भी पढ़ें- अपनी नागरिकता दर्ज कराने के लिए 3 माह से ब्लॉक का चक्कर लगा रही महिला

22 फरवरी को होगा उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला
उन्होंने बताया कि वर्तमान समय में आए दिन अधिवक्ताओं पर हमले होते हैं ऐसे में अधिवक्ताओं की सुरक्षा के लिए यह कानून काफी महत्वपूर्ण है. बता दें कि बार एसोसिएशन के 28 पदों के चुनाव के लिए 193 उम्मीदवार मैदान में हैं. इनकी किस्मत का फैसला 22 फरवरी को होगा.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.