प्रयागराज: संगम नगरी प्रयागराज में साधु संतों की सबसे बड़ी संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने राम मंदिर निर्माण के लिए 2 लाख 51 हजार का चेक ट्रस्ट के महासचिव चंपत राय को सौंपा है.
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने कहा है कि हनुमान जी की प्रेरणा से राम मंदिर के लिए 2 लाख 51 हजार का सहयोग दिया है. उन्होंने बताया कि लगभग 500 वर्षों के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. उन्होंने बताया कि ये हमारे लिए सौभाग्य की बात है कि हम मंदिर निर्माण के लिए समर्पण कर रहे हैं. क्योंकि भगवान को कुछ देने की क्षमता किसी व्यक्ति में नहीं है.
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी से काशी और मथुरा को मुक्त कराने के सवाल पर उन्होंने कहा कि 500 वर्षों के बाद अयोध्या में राम मंदिर का निर्माण हो रहा है. अब हनुमान जी ही काशी और मथुरा दोनों को मुक्त कराएंगे.
इसे भी पढे़ं- राम मंदिर समर्पण निधि में उपमुख्यमंत्री ने सौंपे तीन करोड़ रुपये