प्रयागराज: साधु संतों की सर्वोच्च संस्था अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने पीएम मोदी के आह्वान का समर्थन किया. अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने साधु संतों से की अपील करते हुए कहा कि सरकार द्वारा किए गए लॉक डाउन में सभी लोग अपना सहयोग दें.
मठ मंदिरों में रहकर करें पूजापाठ
अखिल भारतीय अखाड़ा परिसद अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि धर्माचार्य और पुजारी अपने-अपने मठ मंदिरों में रहकर विधि-विधान से पूजा पाठ करें, ताकि कोरोना का खतरा पूरी तरह से हो खत्म हो सके. पीएम मोदी के नेतृत्व में जनता कर्फ्यू और सीएम योगी का अपील देशहित और मानवता की रक्षा के लिए है. सभी लोग इस लॉकडाउन में अपना सहयोग दें. कोरोना वायरस का खतरा खत्म होने तक मठ-मंदिर बंद रहना चाहिए.
लोगों से बनाए दूरी
महंत नरेंद्र गिरी ने कहा कि लेटे हुए हनुमान जी का कपाट पूरी तरह से बंद कर दिया गया है. कोरोना वायरस के खत्म होने तक सभी धर्मिक स्थल, मठ और मंदिरों की कपाट सरकार के आदेशानुसार बंद रहने चाहिए. साथ ही देश की जनता को लोगों से दूरी बनाकर काम करना चाहिए. सुरक्षा, स्वच्छता और जागरूकता ही कोरोना का इलाज है.
इसे भी पढ़ें:- प्रयागराज: संगमनगरी में दिखा लॉकडाउन का असर, घर से नहीं निकले लोग