प्रयागराज: अमेजन प्राइम वीडियो की वेब सीरीज 'तांडव' को लेकर पूरे देश में बवाल मचा हुआ है. प्रयागराज के साधु संतों के सबसे बड़े अखाड़े अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने भी इस वेब सीरीज का विरोध किया है. अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि उत्तर प्रदेश की योगी सरकार ने जब तांडव वेब सीरीज के निर्देशक अली अब्बास जफर के खिलाफ मामला दर्ज किया और गिरफ्तारी के लिए टीम भेजी, तब जाकर उन्होंने माफी मांगी है. उनको लिखित तौर पर हिंदू समुदाय के लोगों से माफी मांगनी चाहिए.
'हिन्दू समाज के लोगों को नीचा दिखाने का काम'
प्रयागराज के अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि ने कहा कि हम सनातन धर्म के साधु संत तथा हिंदू समुदाय के लोग ऐसे लोगों को माफ नहीं करेंगे. बॉलीवुड में एक विशेष धर्म के लोगों का साम्राज्य खड़ा हो गया है, जो सिर्फ हिंदू और सनातन धर्म के लोगों के खिलाफ उनके देवी-देवताओं के खिलाफ आपत्तिजनक चीजें दिखाकर सुर्खियां बटोरने और हिन्दू समाज के लोगों को नीचा दिखाने का काम करते हैं.
विवाद बढ़ने के बाद निर्देशक ने मांगी माफी
बता दें सैफ अली खान डिंपल कपाड़िया स्टारर वेब सीरीज तांडव पर विवाद बढ़ने के बाद सोमवार को निर्देशक अली अब्बास जफर ने बिन शर्त माफी मांगी थीं. अली बोले कि वेब सीरीज पूरी काल्पनिक है. इसमें काम करने वाले कलाकारों व इस निर्माताओं का किसी व्यक्ति जाति समुदाय को ठेस पहुंचाने या किसी संस्थान राजनीतिक दल या व्यक्ति का अपमान करने का कोई इरादा नहीं है. अगर किसी व्यक्ति की भावनाओं को ठेस पहुंची है, तो हम बिना शर्त माफी मांगते हैं.
सीएम योगी को धन्यवाद
अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष नरेंद्र गिरि ने प्रदेश के मुख्यमंत्री योगी जी को धन्यवाद प्रेषित किया है कि उन्होंने इस मामले पर बिना देरी किए मामला दर्ज किया और गिरफ्तारी के लिए टीम भी भेजी. उन्होंने आभार जताते हुए उनको धन्यवाद दिया. नरेंद्र गिरी ने कहा कि तथाकथित लोग हिंदू देवी-देवताओं को शामिल करके अपना नाम कमाना चाहते हैं. अली अब्बास जैसे निर्देशकों को लिखित तौर पर माफी मांगनी चाहिए.