प्रयागराज: उत्तराखंड के चमोली जिले में ग्लेशियर टूटने से हुए हादसे पर अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद के अध्यक्ष महंत नरेंद्र गिरि ने गहरा दुख जताया है. उन्होंने कहा कि आपदा की इस घड़ी में अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद और साधु संत उत्तराखंड सरकार और आम जनता के साथ हैं.
अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ने रविवार रात को दुख जताते हुए बोले इस घटना में जिन लोगों ने अपने परिवारों को खोया है उनके प्रति संवेदना व्यक्त करता है. महंत नरेंद्र गिरि ने साधु संतों का आह्वान किया है कि अपने-अपने मठ मंदिरों में पूजा पाठ और साधना करें, जिससे ईश्वर पीड़ित परिजनों को शक्ति प्रदान करे. उन्होंने कहा कि साधु संत और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद तन मन धन से उत्तराखंड सरकार और आपदा पीड़ित परिवारों के साथ खड़ा है.
महंत नरेंद्र गिरि ने कहा कि साधु संत और अखिल भारतीय अखाड़ा परिषद ईश्वर से प्रार्थना कर रहा है कि जल्द ही आपदा का प्रभाव कम हो और कम से कम नुकसान हो. दुख की इस घड़ी में उत्तराखंड के मुख्यमंत्री त्रिवेंद्र सिंह रावत जो भी फैसला करेंगे संत समाज उसका समर्थन करेगा.