ETV Bharat / state

Prayagraj में अजय राय बोले, समाज को जोड़कर कांग्रेस पार्टी अब आगे बढ़ेगी - प्रयागराज में कांग्रेस की न्यूज

प्रयागराज में बुधवार को कांग्रेस सेवादल के शिविर का आयोजन किया गया. इस मौके पर कांग्रेस नेताओं ने क्या कुछ कहा चलिए जानते हैं.

Etv bharat
Prayagraj में अजय राय बोले, समाज को जोड़कर कांग्रेस पार्टी अब आगे बढ़ेगी
author img

By

Published : Feb 1, 2023, 7:03 PM IST

प्रयागराजः प्रयागराज में संगम की धरती से कांग्रेस पार्टी में जान फूंकने का काम किया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं को कांग्रेस सेवादल के शिविर में तीन दिनों तक प्रशिक्षण दिया जाएगा. सेवादल के इस शिविर में कांग्रेस के प्रांतीय अजय राय ने कहाकि कांग्रेस संगम की धरती से समाज को जोड़ने और सेवा करने का कार्य शुरू करने जा रही है. समाज को जोड़कर ही कांग्रेस पार्टी अब आगे बढ़ेगी और समाज को जब जोड़ लेंगे तो चुनाव में भी जरूर जीतेंगे. उन्होंने दावा किया कि जिस तरह से शंखनाद कर इस कार्यक्रम की शुरुआत संगम की धरती से की जा रही है, उसका संदेश पूरे देश में जाएगा. इससे 2024 के चुनाव में जीत मिलेगी.

कांग्रेस नेता अजय राय ने ये कहा.

संगम नगरी प्रयागराज क माघ मेला में कांग्रेस सेवा दल में कांग्रेस पार्टी और सेवा दल के पदाधिकारियों का जमावड़ा लगा हुआ है. जहां पर कांग्रेस की तरफ से तीन दिवसीय विशेष समर्थ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. इसकी शुरुआत शंखनाद के बीच वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गयी. कार्यक्रम उदघाटन करने के बाद कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का कार्य किया. उन्होंने कांग्रेस के नेताओं से कहाकि अब उन्हें समाज को जोड़ने का कार्य करना है. समाज को जोड़ने के साथ ही जनता की सेवा करनी है. सेवा के जरिये लोगों को जोड़कर ही कांग्रेस आने वाले दिनों में होने वाले चुनावों को लड़ने की रणनीति बना रही है.

कांग्रेस सेवा दल के इस कार्यक्रम की शुरुआत के साथ ही भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की तरफ से जारी किए गए पत्र को भी सभी को दिया गया है. इसके साथ ही कांग्रेस के नेताओं को बताया जा रहा है कि वो आने वाले दिनों में लोगों के बीच जाएंगे और समाज को अपने साथ जोड़ने के लिए कार्य करेंगे. इसके साथ ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जो पत्र जारी किया गया है उसको जनता तक पहुंचाना है. इस पत्र के जरिये राहुल गांधी ने बताया है कि देश में तमाम तरह की समस्याएं हैं जिनसे जनता परेशान है. पत्र के जरिये राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि सरकार की विभाजनकारी नीति की वजह से समाज बंट रहा है. गरीब किसान लोग गरीबी,मंहगाई, बेरोजगारी त्रस्त हैं. वहीं, इस कार्यक्रम में पहुंच वरिष्ठ लेखक व चिंतक अशोक कुमार पांडेय ने भी सरकार पर निशाना साधा.


कांग्रेस पार्टी के इस कार्यक्रम में पहुँचे लेखक अशोक कुमार पांडेय ने कहाकि देश का दुर्भाग्य है कि हिंडनबर्ग की करोड़ों की घोटाले वाली रिपोर्ट पर कोई चर्चा नहीं की जाती है. जबकि पूरे देश में कुछ लोग बिना वजह रामायण गीता पर बयान देकर चर्चा करते हैं.जबकि देश की दशा और दिशा सुधारने के लिए गंभीर मामलों पर चर्चा करने के लिए कोई सामने नहीं आता है.

ये भी पढ़ेंः Usman murder case: अमेठी में शक के चलते चाची ने अपने भतीजे को उतारा था मौत के घाट

प्रयागराजः प्रयागराज में संगम की धरती से कांग्रेस पार्टी में जान फूंकने का काम किया जा रहा है. कांग्रेस पार्टी के नेताओं को कांग्रेस सेवादल के शिविर में तीन दिनों तक प्रशिक्षण दिया जाएगा. सेवादल के इस शिविर में कांग्रेस के प्रांतीय अजय राय ने कहाकि कांग्रेस संगम की धरती से समाज को जोड़ने और सेवा करने का कार्य शुरू करने जा रही है. समाज को जोड़कर ही कांग्रेस पार्टी अब आगे बढ़ेगी और समाज को जब जोड़ लेंगे तो चुनाव में भी जरूर जीतेंगे. उन्होंने दावा किया कि जिस तरह से शंखनाद कर इस कार्यक्रम की शुरुआत संगम की धरती से की जा रही है, उसका संदेश पूरे देश में जाएगा. इससे 2024 के चुनाव में जीत मिलेगी.

कांग्रेस नेता अजय राय ने ये कहा.

संगम नगरी प्रयागराज क माघ मेला में कांग्रेस सेवा दल में कांग्रेस पार्टी और सेवा दल के पदाधिकारियों का जमावड़ा लगा हुआ है. जहां पर कांग्रेस की तरफ से तीन दिवसीय विशेष समर्थ प्रशिक्षण शिविर का आयोजन किया गया है. इसकी शुरुआत शंखनाद के बीच वैदिक मंत्रोच्चार के साथ की गयी. कार्यक्रम उदघाटन करने के बाद कांग्रेस के प्रांतीय अध्यक्ष अजय राय ने कार्यकर्ताओं में जोश भरने का कार्य किया. उन्होंने कांग्रेस के नेताओं से कहाकि अब उन्हें समाज को जोड़ने का कार्य करना है. समाज को जोड़ने के साथ ही जनता की सेवा करनी है. सेवा के जरिये लोगों को जोड़कर ही कांग्रेस आने वाले दिनों में होने वाले चुनावों को लड़ने की रणनीति बना रही है.

कांग्रेस सेवा दल के इस कार्यक्रम की शुरुआत के साथ ही भारत जोड़ो यात्रा के दौरान राहुल गांधी की तरफ से जारी किए गए पत्र को भी सभी को दिया गया है. इसके साथ ही कांग्रेस के नेताओं को बताया जा रहा है कि वो आने वाले दिनों में लोगों के बीच जाएंगे और समाज को अपने साथ जोड़ने के लिए कार्य करेंगे. इसके साथ ही राहुल गांधी की भारत जोड़ो यात्रा के दौरान जो पत्र जारी किया गया है उसको जनता तक पहुंचाना है. इस पत्र के जरिये राहुल गांधी ने बताया है कि देश में तमाम तरह की समस्याएं हैं जिनसे जनता परेशान है. पत्र के जरिये राहुल गांधी ने आरोप लगाया है कि सरकार की विभाजनकारी नीति की वजह से समाज बंट रहा है. गरीब किसान लोग गरीबी,मंहगाई, बेरोजगारी त्रस्त हैं. वहीं, इस कार्यक्रम में पहुंच वरिष्ठ लेखक व चिंतक अशोक कुमार पांडेय ने भी सरकार पर निशाना साधा.


कांग्रेस पार्टी के इस कार्यक्रम में पहुँचे लेखक अशोक कुमार पांडेय ने कहाकि देश का दुर्भाग्य है कि हिंडनबर्ग की करोड़ों की घोटाले वाली रिपोर्ट पर कोई चर्चा नहीं की जाती है. जबकि पूरे देश में कुछ लोग बिना वजह रामायण गीता पर बयान देकर चर्चा करते हैं.जबकि देश की दशा और दिशा सुधारने के लिए गंभीर मामलों पर चर्चा करने के लिए कोई सामने नहीं आता है.

ये भी पढ़ेंः Usman murder case: अमेठी में शक के चलते चाची ने अपने भतीजे को उतारा था मौत के घाट

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.