प्रयागराज: उत्तर मध्य रेलवे मुख्यालय ने हवा की गुणवत्ता को सुधारने का जिम्मा उठाया है. भारत सरकार के दिशा निर्देश से यहां पर एयर पॉल्यूशन कंट्रोल यूनिट लगाई जा रही है. जो हर समय हवा की गुणवत्ता के बारे में बताएगा.
हवा की गुणवत्ता पर ध्यान
पर्यावरण की सुरक्षा को लेकर के इस समय तरह-तरह के प्रयास सरकारी और निजी दोनों जगहों पर हो रहा है. हाल ही में संपन्न हुए महात्मा गांधी की 150वीं जयंती के अवसर पर पूरे देश में सिंगल यूज प्लास्टिक को पूरी तरह बैन कर दिया गया, जिससे इससे फैलने वाले कचरे से मुक्ति पाई जा सके. इसकी सफलता मिलती देख भारत सरकार ने अब हवा की गुणवत्ता पर भी ध्यान देना शुरू कर दिया है.
प्रयागराज में भारत सरकार के दिशा निर्देश पर वायु प्रदूषण नियंत्रण यंत्र सूबेदारगंज स्थित मुख्यालय के अलावा इलाहाबाद जंक्शन पर लगाया गया है. जहां पर वायु की गुणवत्ता की जानकारी ली जा सकेगी. इसके अलावा इससे मिलने वाले डेटा को ऑनलाइन किया जाएगा, जिससे इसकी जानकारी प्रदूषण नियंत्रण बोर्ड को भेजी जा सकेगी.
-राजीव चौधरी, महाप्रबंधक उत्तर मध्य रेल
इसे भी पढ़ें-कानपुर: प्रयागराज इंटरसिटी ट्रेन में मिली मासूम बच्ची