ETV Bharat / state

वायुसेना दिवस पर प्रयागराज में होगा एयर शो, जवान दिखाएंगे हैरतअंगेज करतब

प्रयागराज में वायुसेना दिवस पर एयर शो का आयोजन होगा. इसके लिए सुरक्षा की पुख्ता व्यवस्था की जा रही है. वायुसेना दिवस 8 अक्टूबर को मनाया जाता है. पिछली बार यह चंडीगढ़ में मनाया गया था.

वायुसेना दिवस पर प्रयागराज में होगा एयर शो
वायुसेना दिवस पर प्रयागराज में होगा एयर शो
author img

By ETV Bharat Uttar Pradesh Team

Published : Sep 19, 2023, 6:09 PM IST

वायुसेना दिवस पर प्रयागराज में होगा एयर शो

प्रयागराज: भारतीय वायुसेना की तरफ से हर साल देश में वायुसेना दिवस मनाया जाता है. पिछले साल चंडीगढ़ में वायुसेना दिवस मनाया गया था. इसी कड़ी में इस बार प्रयागराज में एयरफोर्स डे मनाए जाने की तैयारी की जा चुकी है. 8 अक्टूबर को वायुसेना दिवस मनाने के लिए प्रयागराज के संगम तट पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है. 8 अक्टूबर को एयफोर्स डे से पहले 6 अक्टूबर को वायु सेना के लड़ाकू विमानों द्वारा रिहर्सल भी किया जाएगा.

संगमनगरी में 8 अक्टूबर को वायुसेना दिवस मनाया जाएगा. प्रयागराज में पहली बार भारतीय वायुसेना की तरफ से वायुसेना दिवस मनाया जा रहा है. इसके लिए तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं. उत्तर मध्य क्षेत्र वायु कमांड सेंटर की तरफ से एयरफोर्स के अधिकारी और जिले के पुलिस प्रशासनिक अफसरों के बीच तैयारियों को लेकर कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं. बैठकों में अफसरों ने सुरक्षा से लेकर भीड़ नियंत्रण और आपदा राहत तक की टीमों की तैनाती को लेकर फैसला किया है.

प्रयागराज में वायुसेना दिवस पर एयर शो की तैयारियां
प्रयागराज में वायुसेना दिवस पर एयर शो की तैयारियां

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के आने की संभावना

8 अक्टूबर को संगम तट पर आयोजित होने वाले एयर शो को देखने और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की भी संभावना है. इसको देखते हुए कार्यक्रम की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. वहीं, कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी शामिल होंगी.

फाइटर प्लेन और सैन्य हेलीकॉप्टर के जरिए दिखाया जाएगा हवाई करतब

एयरफोर्स डे पर वायुसेना के फाइटर प्लेन और हेलीकॉप्टर उड़ान भरेंगे. साथ ही एयर शो का प्रदर्शन भी करेंगे. इस दौरान भारतीय वायुसेना के जाबांज जवान हवाई करतब दिखाकर दर्शकों को भारतीय वायुसेना की ताकत और कौशल का एहसास कराएंगे‌. उत्तर मध्य क्षेत्र वायु कमांड सेंटर की तरफ से एयरफोर्स के अधिकारी और जिले के पुलिस प्रशासनिक अफसरों के बीच तैयारियों को लेकर कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं.

ड्रोन के साथ ही पतंगबाजी पर भी रहेगी पाबंदी

एयर शो के दौरान किसी तरह की घटना या दुर्घटना न हो, उसके लिए वायुसेना से लेकर जिले के पुलिस प्रशासन के अफसर तैयारियों के साथ ही बैठक भी कर रहे हैं. 8 अक्टूबर को होने वाले एयर शो से पहले ही जिले में संगम और उसके आसपास के इलाके में ड्रोन के साथ ही पतंगबाजी पर भी पाबंदी रहेगी. इसी के साथ नगर निगम के अफसरों को निर्देश दिया गया है कि संगम और आसपास के इलाकों में साफ-सफाई की ऐसी व्यवस्था की जाए, जिससे बिना वजह पक्षी कूड़ों के ढेर के आसपास न एकत्रित हों.

संगम क्षेत्र में होने वाले एयर शो को देखते हुए प्रयागराज विकास प्राधिकरण, नगर निगम और संबंधित अन्य विभाग भी अपनी तैयारी में जुटे हैं. एयरशो को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी पहुंचेंगे. इसके लिए पार्किंग और ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया जा रहा है. साथ ही वहां पर फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग को भी अपनी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, डीएम नवनीत सिंह चहल ने बताया कि 8 अक्टूबर को एयरफोर्स डे के मौके पर एयर शो का आयोजन होगा. लेकिन, उसके पहले 6 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना की तरफ से एयर शो का अभ्यास किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: अयोध्या के राम मंदिर में बन रही खास टनल, श्रद्धालु दर्शन करके सुरक्षित निकल सकेंगे बाहर

वायुसेना दिवस पर प्रयागराज में होगा एयर शो

प्रयागराज: भारतीय वायुसेना की तरफ से हर साल देश में वायुसेना दिवस मनाया जाता है. पिछले साल चंडीगढ़ में वायुसेना दिवस मनाया गया था. इसी कड़ी में इस बार प्रयागराज में एयरफोर्स डे मनाए जाने की तैयारी की जा चुकी है. 8 अक्टूबर को वायुसेना दिवस मनाने के लिए प्रयागराज के संगम तट पर सुरक्षा की चाक चौबंद व्यवस्था की जा रही है. 8 अक्टूबर को एयफोर्स डे से पहले 6 अक्टूबर को वायु सेना के लड़ाकू विमानों द्वारा रिहर्सल भी किया जाएगा.

संगमनगरी में 8 अक्टूबर को वायुसेना दिवस मनाया जाएगा. प्रयागराज में पहली बार भारतीय वायुसेना की तरफ से वायुसेना दिवस मनाया जा रहा है. इसके लिए तैयारियां शुरू की जा चुकी हैं. उत्तर मध्य क्षेत्र वायु कमांड सेंटर की तरफ से एयरफोर्स के अधिकारी और जिले के पुलिस प्रशासनिक अफसरों के बीच तैयारियों को लेकर कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं. बैठकों में अफसरों ने सुरक्षा से लेकर भीड़ नियंत्रण और आपदा राहत तक की टीमों की तैनाती को लेकर फैसला किया है.

प्रयागराज में वायुसेना दिवस पर एयर शो की तैयारियां
प्रयागराज में वायुसेना दिवस पर एयर शो की तैयारियां

राष्ट्रपति और प्रधानमंत्री के आने की संभावना

8 अक्टूबर को संगम तट पर आयोजित होने वाले एयर शो को देखने और कार्यक्रम में शामिल होने के लिए राष्ट्रपति द्रोपदी मुर्मू और प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी के आने की भी संभावना है. इसको देखते हुए कार्यक्रम की सुरक्षा के पुख्ता इंतजाम किए जाएंगे. वहीं, कार्यक्रम में रक्षामंत्री राजनाथ सिंह के साथ ही सीएम योगी आदित्यनाथ और राज्यपाल आनंदीबेन पटेल भी शामिल होंगी.

फाइटर प्लेन और सैन्य हेलीकॉप्टर के जरिए दिखाया जाएगा हवाई करतब

एयरफोर्स डे पर वायुसेना के फाइटर प्लेन और हेलीकॉप्टर उड़ान भरेंगे. साथ ही एयर शो का प्रदर्शन भी करेंगे. इस दौरान भारतीय वायुसेना के जाबांज जवान हवाई करतब दिखाकर दर्शकों को भारतीय वायुसेना की ताकत और कौशल का एहसास कराएंगे‌. उत्तर मध्य क्षेत्र वायु कमांड सेंटर की तरफ से एयरफोर्स के अधिकारी और जिले के पुलिस प्रशासनिक अफसरों के बीच तैयारियों को लेकर कई दौर की बैठकें हो चुकी हैं.

ड्रोन के साथ ही पतंगबाजी पर भी रहेगी पाबंदी

एयर शो के दौरान किसी तरह की घटना या दुर्घटना न हो, उसके लिए वायुसेना से लेकर जिले के पुलिस प्रशासन के अफसर तैयारियों के साथ ही बैठक भी कर रहे हैं. 8 अक्टूबर को होने वाले एयर शो से पहले ही जिले में संगम और उसके आसपास के इलाके में ड्रोन के साथ ही पतंगबाजी पर भी पाबंदी रहेगी. इसी के साथ नगर निगम के अफसरों को निर्देश दिया गया है कि संगम और आसपास के इलाकों में साफ-सफाई की ऐसी व्यवस्था की जाए, जिससे बिना वजह पक्षी कूड़ों के ढेर के आसपास न एकत्रित हों.

संगम क्षेत्र में होने वाले एयर शो को देखते हुए प्रयागराज विकास प्राधिकरण, नगर निगम और संबंधित अन्य विभाग भी अपनी तैयारी में जुटे हैं. एयरशो को देखने के लिए बड़ी संख्या में लोग भी पहुंचेंगे. इसके लिए पार्किंग और ट्रैफिक प्लान भी तैयार किया जा रहा है. साथ ही वहां पर फायर ब्रिगेड और स्वास्थ्य विभाग को भी अपनी तैयारी पूरी करने के निर्देश दिए गए हैं. वहीं, डीएम नवनीत सिंह चहल ने बताया कि 8 अक्टूबर को एयरफोर्स डे के मौके पर एयर शो का आयोजन होगा. लेकिन, उसके पहले 6 अक्टूबर को भारतीय वायुसेना की तरफ से एयर शो का अभ्यास किया जाएगा.

यह भी पढ़ें: अयोध्या के राम मंदिर में बन रही खास टनल, श्रद्धालु दर्शन करके सुरक्षित निकल सकेंगे बाहर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.