प्रयागराज: राम की नगरी अयोध्या में एक तरफ जहां भव्य राम मंदिर का निर्माण कार्य पूरा होने वाला है. वहीं, अयोध्या के धुन्नीपुर में सरकारी जमीन पर प्रस्तावित मस्जिद की बुनियाद मक्का के इमाम के हाथों कराए जाने के फैसले का असदुद्दीन ओवैसी की पार्टी एआईएमआईएम ने विरोध किया है. एआईएमआईएम के यूपी प्रवक्ता मोहम्मद फरहान का कहना है कि इस्लाम धर्म के मुताबिक सरकारी या फिर दान में दी हुई जमीन पर मस्जिद का निर्माण नहीं किया जा सकता. धुन्नीपुर में मस्जिद की जगह दिव्यांग बच्चों को के लिए स्कूल कॉलेज और यूनिवर्सिटी बनवाई जाए. जिसकी बुनियाद मक्का मस्जिद के इमाम रखें, तो उनका स्वागत किया जाएगा. जिससे कि वो बेहतर जीवन जी सकें और अपने पैरों पर खड़े हो सकें.
बता दें कि गुरुवार को धन्नीपुर में बनने वाली मस्जिद ‘मोहम्मद बिन अब्दुल्ला’ की नींव इमाम-ए-हरम या मक्का के काबा में पवित्र मस्जिद परिसर में नमाज पढ़ाने वाले इमाम द्वारा रखने की खबरें सामने आई थी. दावा किया गया था कि मस्जिद के मॉडल में बदलाव किया जाएगा. इसके साथ ही नई मस्जिद में दुनिया की सबसे बड़ी कुरान भी रखी जाएगी. जो 21 फीट ऊंची और 36 फीट चौड़ी होगी. वहीं, देर शाम मस्जिद निर्माण को लेकर किए गए दावों पर इंडो इस्लामिक कल्चरल फाउंडेशन के प्रवक्ता अतहर हुसैन ने कहा था कि हमारी इस तरह की अभी कोई योजना नहीं है. अभी वह मस्जिद निर्माण के लिए फंड जुटाने से लेकर अन्य योजनाओं पर कार्य कर रहे हैं.
इसे भी पढ़े-अयोध्या में मस्जिद निर्माण की तैयारियां तेज, ट्रस्ट ने जारी किया LOGO
यह भी पढ़े-अयोध्या में बनने वाली मस्जिद का डिजाइन शरीयत के खिलाफ: इकबाल अंसारी