प्रयागराज: अटाला हिंसा के आरोपी एआईएमआईएम पार्टी के जिला अध्यक्ष पर प्रशासन की ओर से कठोर कार्रवाई की जा रही है. प्रयागराज हिंसा के मुख्य आरोपी शाह आलम पर NSA लगाने की तैयारी भी की जा रही है. इस कार्रवाई से नाराज और एआईएमआईएम जिला अध्यक्ष शाह आलम की पार्टी से मदद न मिलने पर जिला समेत महानगर के 300 पार्टी पदाधिकारी ने पार्टी छोड़ने का ऐलान कर दिया था. पार्टी कार्यकर्ताओं को मनाने के लिए पार्टी प्रमुख असुद्दीन ओवैसी ने पदाधिकरियों से फोन से बात की और उन्होंने उनकी मांगों को पूरा करने का वादा किया. इसके बाद पार्टी कार्यकर्ताओं और पदाधिकारियों ने त्यागपत्र वापस ले लिया है.
इस वजह से नाराज थे पार्टी के पदाधिकारी
एआईएमआईएम पार्टी के मुख्य महासचिव फैसल वारसी ने जानकारी दी कि पार्टी के प्रदेश अध्यक्ष शौकत अली और पूर्वांचल अध्यक्ष इरफान मलिक से कई बार आग्रह किए जाने के बावजूद वह प्रयागराज के जिलाध्यक्ष शाह आलम के लिए आवाज नहीं उठाएं और न ही पार्टी की ओर से इनकी कोई सुध भी नहीं ली गई. उन्होंने कहा कि पार्टी के जिलाध्यक्ष शाह आलम पूरी तरह से निर्दोष हैं और उन्हें इस प्रकरण में जबरदस्ती घसीटा गया है.
इसे भी पढ़ेंः CM ने गोरखपुर वासियों को दी 463 करोड़ रुपये की परियोजनाओं की सौगात, कहा- विकास में भेदभाव नहीं
जबकि अटाला मामले में उनका दूर-दूर तक उनका कोई हाथ नहीं था. उन्हें बस राजनीति के उद्देश्य से मामले फंसाया गया है. पार्टी के प्रयागराज जिलाध्यक्ष के प्रति प्रदेश के पदाधिकारियों की चुप्पी से पार्टी के पदाधिकारियों में आक्रोश है. इसी क्रम में पार्टी के जिला और महानगर के पदाधिकारियों ने सामूहिक रूप से इस्तीफा देने की तैयारी में थे.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप