ETV Bharat / state

वकील ने जेई पर लगाए बिजली चोरी कराने के आरोप, सीएम-पीएम से शिकायत

प्रयागराज शहर में विद्युत विभाग के एक जेई पर बिजली चोरी करवाने की आरोप लगा है. इसके लिए अधिवक्ता आरके पांडेय ने आरोपी जेई के खिलाफ पीएम मोदी, सीएम योगी और ऊर्जा मंत्री को शिकायत पत्र लिखा है.

सीएम व पीएम से शिकायत
सीएम व पीएम से शिकायत
author img

By

Published : Oct 31, 2020, 1:48 PM IST

प्रयागराज: जिले के नैनी स्थित टीएसएल और सोमेश्वरनाथ से जुड़े जेई अमित कुमार राय खुलेआम पक्की केबल लगवाकर बिजली चोरी करवा रहे हैं. इतना ही नहीं, बड़े ठेकेदार पैसे वाले लोगों को चोरी की बिजली मुहैया कराते हैं. मामले की शिकायत समाजसेवी अधिवक्ता आरके पाण्डेय ने यूपीपीसीएल, ऊर्जामंत्री, सीएम और पीएम से की है.

जानकारी के मुताबिक, जेई अमित कुमार राय के पीडीए कॉलोनी कार्य क्षेत्र में खुलेआम कटियामारी बिजली चोरी की जा रही है. सभी अधिकारी इस प्रकरण से अवगत हैं, जबकि कुछ नागरिकों ने ऑन रिकॉर्ड शिकायत भी दर्ज कराई है. बावजूद इसके दबंग जेई के आगे विभाग नतमस्तक है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली चोरी से बड़ी-बड़ी मशीनों का प्रयोग किया जाता है, जिससे ओवरलोड होने के कारण आए दिन समस्या बनी होती है. उनका कहना है कि कभी-कभी बिजली पूरे दिन नहीं आती, लेकिन विद्युत का बिल पूरा जमा करना पड़ता है.

2 लाख का भेजा है लीगल नोटिस
बता दें कि पीड़ित उपभोक्ताओं की शिकायत और मांग पर वरिष्ठ समाजसेवी अधिवक्ता आर के पाण्डेय ने सीएम, ऊर्जा मंत्री, यूपीपीसीएल को ट्वीटर पर शिकायत भेजी है. आरके पाण्डेय का तर्क है कि बिना जेई की संलिप्तता के पोल से पार्कों और मन्दिरों की आड़ में दुकानों और मकानों में बिजली चोरी करवाई जा रही है. पक्की काली केबल जोड़कर अवैध बिजली चोरी कैसे हो सकती है. यह भी मामला संज्ञान में आया है कि कुछ ईमानदार उपभोक्ताओं का बिजली बिल पूरा जमा होने के बाद भी जेई द्वारा जबरन बिजली काटी जाती है. इस सन्दर्भ में जेई अमित कुमार राय को दो लाख की लीगल नोटिस तक भेजा गया. जल्द ही पूरा प्रकरण न्यायालय के संज्ञान में लाया जाना है.

अधिवक्ता आरके पांडेय का शिकायत पत्र मिला है. मामले में विद्युत विभाग की टीम जांच कर रही है. अभी तक जांच में चोरी की सूचना प्राप्त नहीं हो पाई, लेकिन जांच जारी है. जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले संबंधित अधिकारी पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

श्रीपति तिवारी, एसडीओ

प्रयागराज: जिले के नैनी स्थित टीएसएल और सोमेश्वरनाथ से जुड़े जेई अमित कुमार राय खुलेआम पक्की केबल लगवाकर बिजली चोरी करवा रहे हैं. इतना ही नहीं, बड़े ठेकेदार पैसे वाले लोगों को चोरी की बिजली मुहैया कराते हैं. मामले की शिकायत समाजसेवी अधिवक्ता आरके पाण्डेय ने यूपीपीसीएल, ऊर्जामंत्री, सीएम और पीएम से की है.

जानकारी के मुताबिक, जेई अमित कुमार राय के पीडीए कॉलोनी कार्य क्षेत्र में खुलेआम कटियामारी बिजली चोरी की जा रही है. सभी अधिकारी इस प्रकरण से अवगत हैं, जबकि कुछ नागरिकों ने ऑन रिकॉर्ड शिकायत भी दर्ज कराई है. बावजूद इसके दबंग जेई के आगे विभाग नतमस्तक है. स्थानीय लोगों का कहना है कि बिजली चोरी से बड़ी-बड़ी मशीनों का प्रयोग किया जाता है, जिससे ओवरलोड होने के कारण आए दिन समस्या बनी होती है. उनका कहना है कि कभी-कभी बिजली पूरे दिन नहीं आती, लेकिन विद्युत का बिल पूरा जमा करना पड़ता है.

2 लाख का भेजा है लीगल नोटिस
बता दें कि पीड़ित उपभोक्ताओं की शिकायत और मांग पर वरिष्ठ समाजसेवी अधिवक्ता आर के पाण्डेय ने सीएम, ऊर्जा मंत्री, यूपीपीसीएल को ट्वीटर पर शिकायत भेजी है. आरके पाण्डेय का तर्क है कि बिना जेई की संलिप्तता के पोल से पार्कों और मन्दिरों की आड़ में दुकानों और मकानों में बिजली चोरी करवाई जा रही है. पक्की काली केबल जोड़कर अवैध बिजली चोरी कैसे हो सकती है. यह भी मामला संज्ञान में आया है कि कुछ ईमानदार उपभोक्ताओं का बिजली बिल पूरा जमा होने के बाद भी जेई द्वारा जबरन बिजली काटी जाती है. इस सन्दर्भ में जेई अमित कुमार राय को दो लाख की लीगल नोटिस तक भेजा गया. जल्द ही पूरा प्रकरण न्यायालय के संज्ञान में लाया जाना है.

अधिवक्ता आरके पांडेय का शिकायत पत्र मिला है. मामले में विद्युत विभाग की टीम जांच कर रही है. अभी तक जांच में चोरी की सूचना प्राप्त नहीं हो पाई, लेकिन जांच जारी है. जांच के बाद दोषी पाए जाने वाले संबंधित अधिकारी पर आवश्यक कार्रवाई की जायेगी.

श्रीपति तिवारी, एसडीओ

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.