चित्रकूट: एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश चित्रकूट के दौरे पर पहुंचे. यहां उन्होंने पुलिस थानों और पुलिस कार्यालय का औचक निरीक्षण किया. साथ ही कोरोना मरीज पाए जाने के बाद हॉटस्पॉट बनाए गए क्षेत्रों का भी निरीक्षण किया.
इस दौरान एडीजी प्रेम प्रकाश ने कोरोना से बचाव संबंधी एहतियात को लेकर अधिकारियों को जरूरी दिशा-निर्देश दिए. एडीजी प्रेम प्रकाश ने प्रवासियों के रिकॉर्ड चेक करके डायल 112 के पुलिसकर्मियों को सराहनीय कार्य के लिए पुरस्कृत भी किया.
दरअसल, एडीजी जोन प्रयागराज प्रेम प्रकाश चित्रकूट धाम मंडल के दौरे पर आए हुए थे. यहां वह मंडल मुख्यालय बांदा से चित्रकूट पहुंचकर पुलिस ऑफिस का निरीक्षण किया और अधिकारियों के साथ बैठक कर कोरोना वायरस से फैली महामारी की समीक्षा की. इसके बाद उन्होंने थानों का औचक निरीक्षण किया और हॉटस्पॉट इलाको को भी देखा. एडीजी जोन ने पुलिस अधिकारियों को कोरोना वायरस को लेकर एहितयात के साथ ड्यूटी करने और अपराध पर नियंत्रण करने के निर्देश दिए.