ETV Bharat / state

एडीजी पीएसी का फरमान : ऑफिस में मेरी रंगीन तस्वीर लगाएं, फोटो यहां से पाएं ! - adg letter viral

एडीजी पीएसी बीआर मीणा के आदेश का लेटर वायरल हो रहा है. आदेश में लिखा है कि जिस किसी भी कार्यालय में उनकी तस्वीर लगी है, उसे बदलकर नयी तस्वीर लगायी जाए.

एडीजी पीएसी का फरमान,  adg pac br meena letter goes viral,  adg viral letter,  prayagraj latest news,  adg br meena letter viral,  एडीजी बीआर मीणा का वायरल लेटर,  एडीजी का अपनी फोटो लगाने का आदेश,  बीआर मीणा का लेटर वायरल,  एडीजी बीआर मीणा का आदेश सोशल मीडिया पर वायरल,  एडीजी पीएसी बीआर मीणा,  adg letter viral,  ADG BR Meena
एडीजी पीएसी बीआर मीणा
author img

By

Published : Feb 4, 2022, 9:37 PM IST

प्रयागराज : पीएसी पूर्वी जोन में तैनात पीएसी के आईजी जो अब एडीजी बन चुके हैं, उनका एक अजब आदेश सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस आदेश में एडीजी बीआर मीणा (ADG BR Meena) ने कहा है कि जिस किसी भी कार्यालय में उनकी तस्वीर लगी हुई है, उसे बदलकर उनकी नयी तस्वीर लगा दी जाए.

इसके साथ ही उन्होंने अपने आदेश में प्रयागराज की दुकान और लखनऊ की एक दुकान का नाम और पता भी दिया है. यहां से जाकर उनकी नयी तस्वीर लेनी है. इस आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी सेनानायक इसका पालन करें. आदेश के वायरल होने के बाद एडीजी साहब की तरफ से सफाई भी दी गयी है.

एडीजी पीएसी का फरमान,  adg pac br meena letter goes viral,  adg viral letter,  prayagraj latest news,  adg br meena letter viral,  एडीजी बीआर मीणा का वायरल लेटर,  एडीजी का अपनी फोटो लगाने का आदेश,  बीआर मीणा का लेटर वायरल,  एडीजी बीआर मीणा का आदेश सोशल मीडिया पर वायरल,  एडीजी पीएसी बीआर मीणा,  adg letter viral,  ADG BR Meena
एडीजी बीआर मीणा का आदेश

पीएसी पूर्वी जोन के एडीजी बीआर मीणा का आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अपने आदेश में उन्होंने मातहत अधिकारियों को निर्देश देते हुए लिखा है कि उनका प्रमोशन अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर हो चुका है. इसलिए जिस किसी भी संबंधित कार्यालय में उनकी तस्वीर लगी हुई है, उसे बदलकर नयी रंगीन तस्वीर लगायी जाए.

वायरल आदेश में उनके तस्वीर के दो साइज भी लिखे हैं. लखनऊ और प्रयागराज के नैनी इलाके की दुकान का नाम और उसका पता भी लिखा हुआ है. वहीं से तस्वीर लेकर उसे कार्यालयों में लगाने का आदेश दिया गया है. एडीजी बीआर मीणा के आदेश की कॉपी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग इस आदेश की कॉपी देखकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - नेताओं और कार्यकर्ताओं को एसएसपी ने दी चेतावनी कहा, भ्रम फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

इस मामले में एडीजी बीआर मीणा की तरफ से सफाई भी दी गयी है. इसमें कहा गया है कि जब वो दसवीं बटालियन पीएसी में आईजी के पद पर तैनात थे, उसी समय की तस्वीर उनके अधीन आने वाले कार्यालयों में लगी हुई है. हाल ही में उनका प्रमोशन एडीजी के पद पर हो गया है. इस वजह से उनकी वर्दी और स्टार्स में बदलाव हुए हैं. स्टार की जगह अब अशोक लाट लग गया है. यही वजह है कि उन्होंने आदेश जारी कर कहा है कि उनकी पुरानी तस्वीर बदलकर नयी तस्वीर लगा दी जाए. उनके कार्यक्षेत्र में आने वाले 10 कमांडेंट और दो डीआईजी कार्यालयों में उनकी पहले की ही तस्वीर लगी हुई है, जिसमें आईजी की वर्दी वाली तस्वीर है. इसे बदलकर नयी वर्दी वाली तस्वीर लगाने के लिए कहा गया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

प्रयागराज : पीएसी पूर्वी जोन में तैनात पीएसी के आईजी जो अब एडीजी बन चुके हैं, उनका एक अजब आदेश सोशल मीडिया में तेजी से वायरल हो रहा है. इस आदेश में एडीजी बीआर मीणा (ADG BR Meena) ने कहा है कि जिस किसी भी कार्यालय में उनकी तस्वीर लगी हुई है, उसे बदलकर उनकी नयी तस्वीर लगा दी जाए.

इसके साथ ही उन्होंने अपने आदेश में प्रयागराज की दुकान और लखनऊ की एक दुकान का नाम और पता भी दिया है. यहां से जाकर उनकी नयी तस्वीर लेनी है. इस आदेश में यह भी कहा गया है कि सभी सेनानायक इसका पालन करें. आदेश के वायरल होने के बाद एडीजी साहब की तरफ से सफाई भी दी गयी है.

एडीजी पीएसी का फरमान,  adg pac br meena letter goes viral,  adg viral letter,  prayagraj latest news,  adg br meena letter viral,  एडीजी बीआर मीणा का वायरल लेटर,  एडीजी का अपनी फोटो लगाने का आदेश,  बीआर मीणा का लेटर वायरल,  एडीजी बीआर मीणा का आदेश सोशल मीडिया पर वायरल,  एडीजी पीएसी बीआर मीणा,  adg letter viral,  ADG BR Meena
एडीजी बीआर मीणा का आदेश

पीएसी पूर्वी जोन के एडीजी बीआर मीणा का आदेश सोशल मीडिया पर वायरल हो रहा है. अपने आदेश में उन्होंने मातहत अधिकारियों को निर्देश देते हुए लिखा है कि उनका प्रमोशन अपर पुलिस महानिदेशक के पद पर हो चुका है. इसलिए जिस किसी भी संबंधित कार्यालय में उनकी तस्वीर लगी हुई है, उसे बदलकर नयी रंगीन तस्वीर लगायी जाए.

वायरल आदेश में उनके तस्वीर के दो साइज भी लिखे हैं. लखनऊ और प्रयागराज के नैनी इलाके की दुकान का नाम और उसका पता भी लिखा हुआ है. वहीं से तस्वीर लेकर उसे कार्यालयों में लगाने का आदेश दिया गया है. एडीजी बीआर मीणा के आदेश की कॉपी तेजी से सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है. लोग इस आदेश की कॉपी देखकर तरह-तरह के कमेंट कर रहे हैं.

इसे भी पढ़ें - नेताओं और कार्यकर्ताओं को एसएसपी ने दी चेतावनी कहा, भ्रम फैलाने वालों पर होगी कार्रवाई

इस मामले में एडीजी बीआर मीणा की तरफ से सफाई भी दी गयी है. इसमें कहा गया है कि जब वो दसवीं बटालियन पीएसी में आईजी के पद पर तैनात थे, उसी समय की तस्वीर उनके अधीन आने वाले कार्यालयों में लगी हुई है. हाल ही में उनका प्रमोशन एडीजी के पद पर हो गया है. इस वजह से उनकी वर्दी और स्टार्स में बदलाव हुए हैं. स्टार की जगह अब अशोक लाट लग गया है. यही वजह है कि उन्होंने आदेश जारी कर कहा है कि उनकी पुरानी तस्वीर बदलकर नयी तस्वीर लगा दी जाए. उनके कार्यक्षेत्र में आने वाले 10 कमांडेंट और दो डीआईजी कार्यालयों में उनकी पहले की ही तस्वीर लगी हुई है, जिसमें आईजी की वर्दी वाली तस्वीर है. इसे बदलकर नयी वर्दी वाली तस्वीर लगाने के लिए कहा गया है.


ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप

ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.