प्रयागराजः शूटिंग के दौरान सोमवार को फिल्म शूटिंग यूनिट (film shooting unit) और छात्रों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद दोनों तरफ से एक दूसरे के खिलाफ कर्नलगंज थाने में तहरीर दी गई. बाला जी नाम के छात्र की तरफ से हास्य फिल्म अभिनेता राजपाल यादव (Actor Rajpal Yadav) और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की गयी, तो वहीं फिल्म शूटिंग यूनिट के शशांक श्रीवास्तव की तरफ से अज्ञात छात्रों के खिलाफ शिकायत करते हुए नुकसान की भरपाई करवाने की मांग की गयी है. इसके साथ ही शूटिंग के दौरान सुरक्षा मुहैया करवाने की बात कही गयी है.
बता दें कि कर्नलगंज थाना क्षेत्र के कटरा इलाके में शूटिंग का काम चल रहा था. इसी दौरान छात्रों से उनकी भिड़ंत हो गयी. बालाजी नाम के प्रतियोगी छात्र ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए आरोप कि हास्य अभिनेता राजपाल यादव (Actor Rajpal Yadav) ने लापरवाही से स्कूटर चलाते हुए उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इसके साथ ही राजपाल यादव और उनके क्रू के करीब 25 लोगों ने उसके साथ बदसलूकी की और जान से मारने की धमकी भी दी है. इस दौरान दो पुलिस वालों ने पहुंचकर उसकी जान बचायी है. इसके बाद पुलिस वाले छात्र को टक्कर मारने वाली स्कूटर भी थाने ले गए हैं.
वहीं, इस मामले में शूटिंग कर रही टीम की तरफ से शशांक श्रीवास्तव ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए नुकसान की भरपाई और शूटिंग के दौरान सुरक्षा की भी मांग की है. उनका कहना है कि इजाजत लेकर शूटिंग कर रहे थे उसके बावजूद कुछ युवकों ने पहुंचकर हंगामा करते हुए उनका नुकसान किया है. शशांक ने पुलिस से नुकसान की भरपाई करवाने के साथ ही सुरक्षा दिए जाने की मांग की भी है. वहीं, कर्नलगंज इंसेक्टर राम मोहन का कहना है कि शिकायतों की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि देर रात पुलिस की तरफ से किसी भी पक्ष की शिकायत मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है. सूत्रों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत से मामला सुलझ सकता है इसी वजह से मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.
पढ़ेंः फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने रामलीला से की थी कैरियर की शुरुआत, बॉलीवुड में है मशहूर