ETV Bharat / state

शूटिंग के दौरान विवाद में फंसे अभिनेता राजपाल यादव, छात्र ने लगाया बदसलूकी का आरोप - अभिनेता राजपाल यादव

अभिनेता राजपाल यादव (Actor Rajpal Yadav) ने प्रयागराज में शूटिंग के दौरान एक छात्र को स्कूटर से टक्कर मार दी. टक्कर लगने के बाद विवाद बढ़ गया. इसके बाद छात्र ने पुलिस को लिखित शिकायत दी. वहीं, फिल्म शूटिंग यूनिट ने भी शिकायत की है.

etv bharat
अभिनेता राजपाल यादव
author img

By

Published : Dec 13, 2022, 6:58 AM IST

प्रयागराजः शूटिंग के दौरान सोमवार को फिल्म शूटिंग यूनिट (film shooting unit) और छात्रों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद दोनों तरफ से एक दूसरे के खिलाफ कर्नलगंज थाने में तहरीर दी गई. बाला जी नाम के छात्र की तरफ से हास्य फिल्म अभिनेता राजपाल यादव (Actor Rajpal Yadav) और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की गयी, तो वहीं फिल्म शूटिंग यूनिट के शशांक श्रीवास्तव की तरफ से अज्ञात छात्रों के खिलाफ शिकायत करते हुए नुकसान की भरपाई करवाने की मांग की गयी है. इसके साथ ही शूटिंग के दौरान सुरक्षा मुहैया करवाने की बात कही गयी है.

बता दें कि कर्नलगंज थाना क्षेत्र के कटरा इलाके में शूटिंग का काम चल रहा था. इसी दौरान छात्रों से उनकी भिड़ंत हो गयी. बालाजी नाम के प्रतियोगी छात्र ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए आरोप कि हास्य अभिनेता राजपाल यादव (Actor Rajpal Yadav) ने लापरवाही से स्कूटर चलाते हुए उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इसके साथ ही राजपाल यादव और उनके क्रू के करीब 25 लोगों ने उसके साथ बदसलूकी की और जान से मारने की धमकी भी दी है. इस दौरान दो पुलिस वालों ने पहुंचकर उसकी जान बचायी है. इसके बाद पुलिस वाले छात्र को टक्कर मारने वाली स्कूटर भी थाने ले गए हैं.

etv bharat
स्कूटर

वहीं, इस मामले में शूटिंग कर रही टीम की तरफ से शशांक श्रीवास्तव ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए नुकसान की भरपाई और शूटिंग के दौरान सुरक्षा की भी मांग की है. उनका कहना है कि इजाजत लेकर शूटिंग कर रहे थे उसके बावजूद कुछ युवकों ने पहुंचकर हंगामा करते हुए उनका नुकसान किया है. शशांक ने पुलिस से नुकसान की भरपाई करवाने के साथ ही सुरक्षा दिए जाने की मांग की भी है. वहीं, कर्नलगंज इंसेक्टर राम मोहन का कहना है कि शिकायतों की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि देर रात पुलिस की तरफ से किसी भी पक्ष की शिकायत मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है. सूत्रों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत से मामला सुलझ सकता है इसी वजह से मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.

पढ़ेंः फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने रामलीला से की थी कैरियर की शुरुआत, बॉलीवुड में है मशहूर

प्रयागराजः शूटिंग के दौरान सोमवार को फिल्म शूटिंग यूनिट (film shooting unit) और छात्रों के बीच विवाद हो गया. इसके बाद दोनों तरफ से एक दूसरे के खिलाफ कर्नलगंज थाने में तहरीर दी गई. बाला जी नाम के छात्र की तरफ से हास्य फिल्म अभिनेता राजपाल यादव (Actor Rajpal Yadav) और 25 अज्ञात लोगों के खिलाफ पुलिस से शिकायत की गयी, तो वहीं फिल्म शूटिंग यूनिट के शशांक श्रीवास्तव की तरफ से अज्ञात छात्रों के खिलाफ शिकायत करते हुए नुकसान की भरपाई करवाने की मांग की गयी है. इसके साथ ही शूटिंग के दौरान सुरक्षा मुहैया करवाने की बात कही गयी है.

बता दें कि कर्नलगंज थाना क्षेत्र के कटरा इलाके में शूटिंग का काम चल रहा था. इसी दौरान छात्रों से उनकी भिड़ंत हो गयी. बालाजी नाम के प्रतियोगी छात्र ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए आरोप कि हास्य अभिनेता राजपाल यादव (Actor Rajpal Yadav) ने लापरवाही से स्कूटर चलाते हुए उसकी बाइक में जोरदार टक्कर मार दी. इसके साथ ही राजपाल यादव और उनके क्रू के करीब 25 लोगों ने उसके साथ बदसलूकी की और जान से मारने की धमकी भी दी है. इस दौरान दो पुलिस वालों ने पहुंचकर उसकी जान बचायी है. इसके बाद पुलिस वाले छात्र को टक्कर मारने वाली स्कूटर भी थाने ले गए हैं.

etv bharat
स्कूटर

वहीं, इस मामले में शूटिंग कर रही टीम की तरफ से शशांक श्रीवास्तव ने पुलिस से लिखित शिकायत करते हुए नुकसान की भरपाई और शूटिंग के दौरान सुरक्षा की भी मांग की है. उनका कहना है कि इजाजत लेकर शूटिंग कर रहे थे उसके बावजूद कुछ युवकों ने पहुंचकर हंगामा करते हुए उनका नुकसान किया है. शशांक ने पुलिस से नुकसान की भरपाई करवाने के साथ ही सुरक्षा दिए जाने की मांग की भी है. वहीं, कर्नलगंज इंसेक्टर राम मोहन का कहना है कि शिकायतों की जांच कर आगे की कार्रवाई की जाएगी. हालांकि देर रात पुलिस की तरफ से किसी भी पक्ष की शिकायत मुकदमा नहीं दर्ज किया गया है. सूत्रों का कहना है कि दोनों पक्षों के बीच बातचीत से मामला सुलझ सकता है इसी वजह से मुकदमा दर्ज नहीं हुआ है.

पढ़ेंः फिल्म अभिनेता राजपाल यादव ने रामलीला से की थी कैरियर की शुरुआत, बॉलीवुड में है मशहूर

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.