प्रयागराज: गर्मी की शुरुआत होते ही कोल्ड ड्रिंक की डिमांड बढ़ जाती है. इसी का फायदा उठाते हुए कई दुकानदार ग्रहकों से निर्धारित दाम से अधिक वसूलते है. हालांकि ऐसा करना अब दुकानदारों को भारी पड़ सकता है. जी हां ! प्रयागराज के बाट माप विभाग के अफसरों के मुताबिक अगर तय दाम से ज्यादा दाम पर कोल्ड ड्रिंक या कोई भी दूसरा समान बेचा जाएगा तो उस दुकानदार के खिलाफ सख्त से सख्त कार्रवाई की जाएगी.
जानकारी के मुताबिक बाट माप विभाग को शिकायत मिली कि बस अड्डे सहित आसपास के इलाकों में कई दुकान में एमआरपी से ज्यादा दाम पर कोल्ड ड्रिंक बेची जा रही है. इसके बाद बाट माप विभाग के अधिकारी उन दुकानों पर गए और कोल्ड ड्रिंक खरीदी. जब दुकानदार ने 40 रुपये एमआरपी वाली कोल्ड ड्रिंक के बदले 45 रुपये की मांग की तो ग्राहक बने अफसरों ने कारण पूछा. इस पर दुकानदार ने बताया कि कोल्डड्रिंक को ठंडा करने में बिजली या बर्फ खर्च होती है. इसी वजह से एमआरपी से ज्यादा रुपये ले रहे हैं.
यह भी पढ़ें- सरकारी कर्मचारी के खिलाफ हल्के में न करें विभागीय जांच: हाईकोर्ट
बताया जाता है कि इसके बाद बाट-माप विभाग के अफसरों ने एमआरपी से अधिक दाम पर कोल्ड ड्रिंक बेचने वाले दुकानदारों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की. साथ ही पांच हजार का जुर्माना भी लगाया. दुकानदारों को चेतावनी देते हुए कहा कि अगर आगे से इस तरह की हरकत दुकानदारों ने की तो उनके खिलाफ कार्रवाई अमल में लाई जाएगी.
ऐसी ही जरूरी और विश्वसनीय खबरों के लिए डाउनलोड करें ईटीवी भारत ऐप