प्रयागराज: जनपद में गुरुवार को सड़क हादसा हो गया. गौहनिया की तरफ आ रही कार का अगला टायर फट गया. इस कारण कार इरादतगंज ओवर ब्रिज पर अनियंत्रित होकर डिवाइडर से टकराने के बाद फिल्मी स्टाइल में हवा में उड़ते हुए 80 फीट गहरी खाई में जा गिरी.
फिलहाल कार में सवार सभी लोग सकुशल और सुरक्षित हैं. इस दौरान प्रत्यक्षदर्शियों ने बताया कि कार की स्पीड 130 किमी. प्रतिघंटा के लगभग होगी, जब हादसा हुआ. इसके कारण वह डिवाइडर से टकराने के बाद सीधे हवा में उड़ते हुए सड़क को पार करते हुए 80 फीट गहरी खाई में जा गिरी.
हादसे की सूचना पाकर मौके पर पहुंची घूरपुर पुलिस ने कार में बैठे सभी लोगों को सकुशल और सुरक्षित बाहर निकाला लिया है.