ETV Bharat / state

प्रयागराज: आप नेता संजय सिंह ने कहा- सरकार की मिली भगत से हुआ कानपुर कांड

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज जिले में आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और राज्यसभा सांसद संजय सिंह ने पत्रकारों से बातचीत करते हुए यूपी सरकार पर हमला बोला. उन्होंने कहा कि 6 दिन बाद भी मुख्य आरोपी विकास दुबे का पता नहीं लगा है.

etv bharat
आप नेता संजय सिंह
author img

By

Published : Jul 8, 2020, 7:53 PM IST

प्रयागराज: कानपुर में शहीद हुए पुलिसकर्मी नींबू सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने कहा कि यूपी सरकार अपराध को रोकने में नाकाम रही है. पिछले दिनों हुई ऐसे ही कई वारदातों का खुलासा करने में सरकार नाकाम रही है. संजय सिंह ने कहा कि योगी सरकार अगर इस आरोपी को पकड़ नहीं पा रही है तो यह सरकार पूरी तरह आरोपी से मिली हुई है या फिर सरकार नकारा है. जिसके खिलाफ 150 मामले दर्ज हैं वह ढाई साल से बाहर कैसे घूम रहा था.

शहीद पुलिसकर्मी के घर पहुंचे संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 6 दिन बाद भी पुलिस मुख्य आरोपी विकास दुबे का पता नहीं लगा पाई है. इसमें सरकार की मिलीभगत नजर आ रही है. यह सरकार आरोपी के साथ खड़ी है. तभी आठ पुलिसकर्मियों की मौत के बाद भी अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द सरकार आरोपी को दंडित करके शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों का बदला नहीं लेती है तो आम आदमी पार्टी एक बड़ा आंदोलन करेगी.

सरकार से जांच की मांग की
मैं योगी सरकार से मांग करता हूं कि इस मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराई जाए और जो पुलिस वाले इसमें शामिल हों उस पर सख्त कार्रवाई की जाए. मैंने शहीद हुए हर पुलिस कर्मियों के घर जाकर उनकी स्थितियों को समझा है. कई पुलिसकर्मियों के घर वालों ने बताया कि इसकी सूचना पहले ही बड़े अधिकारियों को दे रहे थे, पर इसको गंभीरता से नहीं लिया गया. हमने सरकार से मांग की है कि जिस तरह से अपराधियों के पास आधुनिक हथियार थे, आगे सभी पुलिसकर्मियों को भी आधुनिक हथियारों से लैस किया जाए.

प्रयागराज: कानपुर में शहीद हुए पुलिसकर्मी नींबू सिंह को श्रद्धांजलि देने पहुंचे आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता और सांसद संजय सिंह ने कहा कि यूपी सरकार अपराध को रोकने में नाकाम रही है. पिछले दिनों हुई ऐसे ही कई वारदातों का खुलासा करने में सरकार नाकाम रही है. संजय सिंह ने कहा कि योगी सरकार अगर इस आरोपी को पकड़ नहीं पा रही है तो यह सरकार पूरी तरह आरोपी से मिली हुई है या फिर सरकार नकारा है. जिसके खिलाफ 150 मामले दर्ज हैं वह ढाई साल से बाहर कैसे घूम रहा था.

शहीद पुलिसकर्मी के घर पहुंचे संजय सिंह
आम आदमी पार्टी के वरिष्ठ नेता संजय सिंह ने पत्रकारों से बात करते हुए कहा कि 6 दिन बाद भी पुलिस मुख्य आरोपी विकास दुबे का पता नहीं लगा पाई है. इसमें सरकार की मिलीभगत नजर आ रही है. यह सरकार आरोपी के साथ खड़ी है. तभी आठ पुलिसकर्मियों की मौत के बाद भी अपराधी पुलिस की पकड़ से बाहर है. उन्होंने कहा कि अगर जल्द से जल्द सरकार आरोपी को दंडित करके शहीद हुए 8 पुलिसकर्मियों का बदला नहीं लेती है तो आम आदमी पार्टी एक बड़ा आंदोलन करेगी.

सरकार से जांच की मांग की
मैं योगी सरकार से मांग करता हूं कि इस मामले की जांच हाईकोर्ट के सिटिंग जज से कराई जाए और जो पुलिस वाले इसमें शामिल हों उस पर सख्त कार्रवाई की जाए. मैंने शहीद हुए हर पुलिस कर्मियों के घर जाकर उनकी स्थितियों को समझा है. कई पुलिसकर्मियों के घर वालों ने बताया कि इसकी सूचना पहले ही बड़े अधिकारियों को दे रहे थे, पर इसको गंभीरता से नहीं लिया गया. हमने सरकार से मांग की है कि जिस तरह से अपराधियों के पास आधुनिक हथियार थे, आगे सभी पुलिसकर्मियों को भी आधुनिक हथियारों से लैस किया जाए.

ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.