प्रयागराजः कोरोना काल में कई शहरों में ऑटो एम्बुलेंस चलाने वाली आम आदमी पार्टी ने जिले में अंतिम संस्कार के लिए निःशुल्क लकड़ी देने की सेवा शुरू कर दी है. आप के सांसद संजय सिंह ने जिले में अलग-अलग घाटों पर गंगा की रेती में शव दफना रहे लोगों को अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी उपलब्ध करवाने का दावा किया है. इसके लिए एक ट्रक लकड़ी के साथ प्रयागराज के दारागंज श्मशान घाट पर आप सांसद पहुंचे थे. उन्होंने अंतिम संस्कार के लिए निःशुल्क लकड़ी मंगवाने के लिए तीन मोबाइल नंबर भी जारी किए हैं. जिस पर फोन करके लोग अंतिम संस्कार के लिए लकड़ियां हासिल कर सकते हैं. इस दौरान आप सांसद ने योगी सरकार पर लोगों की मदद न करने देने का भी आरोप लगाया.
सरकार पर साधा निशाना
आम आदमी पार्टी के राज्यसभा सांसद ने सियासी चर्चा करते हुए कहा कि यूपी सरकार लोगों को अंतिम संस्कार के लिए लकड़ी उपलब्ध नहीं करवा पा रही है. मजबूरी में लोगों ने शवों को गंगा किनारे दफना दिया है. उन्होंने आगे कहा कि जिस सरकार की मानसिकता है कि गांव-गांव श्मशान घाट बनाए जाएं उस सरकार से क्या अपेक्षा की जा सकती है. इसी वजह से जरूरत मंद लोगों को निःशुल्क लकड़ी उपलब्ध करवाने के लिए आम आदमी पार्टी ने तीन श्मशान घाटों पर निःशुल्क लकड़ी देने की सेवा की शुरुआत की है.
इसे भी पढ़ें- काकादेव पुलिस का विवादित वीडियो वायरल, पुलिस महकमे में मचा हड़कंप
प्रदेश सरकार पर लगाए मदद ने करने देने का आरोप
संजय सिंह ने प्रदेश सरकार पर तंज कसते हुए कहा कि मुख्यमंत्री का नारा है कि न मदद करेंगे न करने देंगे और लोगों को मरने देंगे. यही नहीं आप सांसद ने लखनऊ में ऑटो एम्बुलेंस पर की गई कार्रवाई को सरकार की तानाशाही बताया है. उन्होंने कहा कि हम मरीजों को निःशुल्क एम्बुलेंस और ऑक्सीजन पहुंचा रहे हैं. इसमें गुनाह क्या है. सरकार ने बेकसूर ऑटो वालों पर मुकदमा दर्ज करवा दिया है.
एक कॉल पर मिलेगी लकड़ी
आम आदमी पार्टी के राज्य सभा सांसद संजय सिंह गुरुवार की शाम अचानक प्रयागराज में दारागंज श्मशान घाट पर पहुंच गए. जहां पर उनसे पहले एक ट्रक लकड़ी भी पहुंची हुई थी. आप सांसद ने इन लकड़ियों को गरीबों को अंतिम संस्कार करने के लिए समर्पित कर दिया. दारागंज श्मशान घाट एवं फाफामऊ के साथ अरैल घाट तक लकड़ी पहुंचाने के लिए आम आदमी पार्टी की तरफ से तीन नंबर जारी किए गए हैं. अरैल घाट पर लकड़ी के पाने के लिए डॉ. अल्ताफ अहमद को 9935959058 पर कॉल करना होगा. जबकि दारागंज घाट पर लकड़ी के लिए सर्वेश यादव को 9616701644 कॉल करना है. फाफामऊ के श्मशान घाट पर लकड़ी के लिए संजीव मिश्रा को 9792118833 पर कॉल करना पड़ेगा.