ETV Bharat / state

प्रयागराज: संदिग्ध परिस्थितियों में मिली युवक की लाश - उत्तर प्रदेश न्यूज

उत्तर प्रदेश के प्रयागराज में एक युवक का शव बारा थाना परिसर से 400 मीटर दूर संदिग्ध परिस्थितियों में पड़ा मिला. सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया.

संदिग्ध परिस्थितियों में मिली 35 वर्षीय युवक की लाश
author img

By

Published : Jul 24, 2019, 5:05 PM IST

प्रयागराज: बारा थाना क्षेत्र निवासी रमाकान्त उम्र 35 वर्ष की लाश थाना परिसर से महज 400 मीटर की दूरी पर पाई गई . स्थानीय लोगों ने जब लाश को देखा तो बारा थाने में इसकी सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक के बड़े भाई ने तीन लोगों पर भाई की हत्या करने का आरोप लगाते हुए बारा थाने में लिखित शिकायत की.

मृतक के भाई ने तीन लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
क्या है पूरा मामला-
  • रमाकान्त शाम को घर से बारा चौराहे के लिये गाड़ी लेकर निकला था.
  • सुबह थाना से 400 मीटर दूर मोटरसाइकिल सहित रमाकान्त की लाश पाई गई.
  • घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
  • मृतक के भाई ने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुये थाना में शिकायत दर्ज कराई है.
  • तहरीर में यूपी हन्ड्रेड डायल के एक होमगार्ड का भी नाम है.
  • होमगार्ड पहले बारा थाने में तैनात थे, अब बारा सर्किल के ही किसी थाने में है.

प्रयागराज: बारा थाना क्षेत्र निवासी रमाकान्त उम्र 35 वर्ष की लाश थाना परिसर से महज 400 मीटर की दूरी पर पाई गई . स्थानीय लोगों ने जब लाश को देखा तो बारा थाने में इसकी सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक के बड़े भाई ने तीन लोगों पर भाई की हत्या करने का आरोप लगाते हुए बारा थाने में लिखित शिकायत की.

मृतक के भाई ने तीन लोगों पर लगाया हत्या का आरोप
क्या है पूरा मामला-
  • रमाकान्त शाम को घर से बारा चौराहे के लिये गाड़ी लेकर निकला था.
  • सुबह थाना से 400 मीटर दूर मोटरसाइकिल सहित रमाकान्त की लाश पाई गई.
  • घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
  • मृतक के भाई ने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुये थाना में शिकायत दर्ज कराई है.
  • तहरीर में यूपी हन्ड्रेड डायल के एक होमगार्ड का भी नाम है.
  • होमगार्ड पहले बारा थाने में तैनात थे, अब बारा सर्किल के ही किसी थाने में है.
Intro:UPC1006/बारा/ प्रयागराज/

बारा थाना क्षेत्र के बारा के ही रहने वाले रमाकांत पुत्र अनन्तराम उम्र 35 वर्ष नामक व्यक्ति की लाश थाना परिसर से महज 400 मीटर की दूरी पर पाई गई | जो कि शाम को घर से बारा चौराहे के लिए गाड़ी लेकर निकला था | लेकिन सुबह थाना परिसर से महज 400 मीटर की दूरी पर मोटरसाइकिल सहित उसकी लाश पाई गई | स्थानीय लोगों ने जब सुबह लाश को देखा तो बारा थाने में इसकी सूचना दी | वही लाश मिलने की सूचना पर रमाकांत के घर के लोग मौके पर पहुंचे | जहां पर उन्होंने मृतक की शिनाख्त रमाकांत के रूप में की | वही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा | तो वहीं मृतक के बड़े भाई ने तीन लोगों पर भाई की हत्या करने का आरोप लगाते हुए बारा थाने में लिखित शिकायत की | तहरीर मे यूपी हड्रेड डायल के एक होमगार्ड का भी नाम है | जो पहले बारा थाने मे तैनात थे अब बारा सर्किल के ही किसी थाने मे है |

बाईट मृतक के भाई की है

रिपोर्ट राजेन्द्र प्रताप सिंह बारा प्रयागराजBody:UPC1006/बारा/ प्रयागराज/

बारा थाना क्षेत्र के बारा के ही रहने वाले रमाकांत पुत्र अनन्तराम उम्र 35 वर्ष नामक व्यक्ति की लाश थाना परिसर से महज 400 मीटर की दूरी पर पाई गई | जो कि शाम को घर से बारा चौराहे के लिए गाड़ी लेकर निकला था | लेकिन सुबह थाना परिसर से महज 400 मीटर की दूरी पर मोटरसाइकिल सहित उसकी लाश पाई गई | स्थानीय लोगों ने जब सुबह लाश को देखा तो बारा थाने में इसकी सूचना दी | वही लाश मिलने की सूचना पर रमाकांत के घर के लोग मौके पर पहुंचे | जहां पर उन्होंने मृतक की शिनाख्त रमाकांत के रूप में की | वही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा | तो वहीं मृतक के बड़े भाई ने तीन लोगों पर भाई की हत्या करने का आरोप लगाते हुए बारा थाने में लिखित शिकायत की | तहरीर मे यूपी हड्रेड डायल के एक होमगार्ड का भी नाम है | जो पहले बारा थाने मे तैनात थे अब बारा सर्किल के ही किसी थाने मे है |


बाईट मृतक के भाई की है.

रिपोर्ट राजेन्द्र प्रताप सिंह बारा प्रयागराजConclusion:UPC1006/बारा/ प्रयागराज/

बारा थाना क्षेत्र के बारा के ही रहने वाले रमाकांत पुत्र अनन्तराम उम्र 35 वर्ष नामक व्यक्ति की लाश थाना परिसर से महज 400 मीटर की दूरी पर पाई गई | जो कि शाम को घर से बारा चौराहे के लिए गाड़ी लेकर निकला था | लेकिन सुबह थाना परिसर से महज 400 मीटर की दूरी पर मोटरसाइकिल सहित उसकी लाश पाई गई | स्थानीय लोगों ने जब सुबह लाश को देखा तो बारा थाने में इसकी सूचना दी | वही लाश मिलने की सूचना पर रमाकांत के घर के लोग मौके पर पहुंचे | जहां पर उन्होंने मृतक की शिनाख्त रमाकांत के रूप में की | वही घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा | तो वहीं मृतक के बड़े भाई ने तीन लोगों पर भाई की हत्या करने का आरोप लगाते हुए बारा थाने में लिखित शिकायत की | तहरीर मे यूपी हड्रेड डायल के एक होमगार्ड का भी नाम है | जो पहले बारा थाने मे तैनात थे अब बारा सर्किल के ही किसी थाने मे है |

बाईट मृतक के भाई की है .

रिपोर्ट राजेन्द्र प्रताप सिंह बारा प्रयागराज
ETV Bharat Logo

Copyright © 2025 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.