प्रयागराज: बारा थाना क्षेत्र निवासी रमाकान्त उम्र 35 वर्ष की लाश थाना परिसर से महज 400 मीटर की दूरी पर पाई गई . स्थानीय लोगों ने जब लाश को देखा तो बारा थाने में इसकी सूचना दी. घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजा. मृतक के बड़े भाई ने तीन लोगों पर भाई की हत्या करने का आरोप लगाते हुए बारा थाने में लिखित शिकायत की.
- रमाकान्त शाम को घर से बारा चौराहे के लिये गाड़ी लेकर निकला था.
- सुबह थाना से 400 मीटर दूर मोटरसाइकिल सहित रमाकान्त की लाश पाई गई.
- घटनास्थल पर पहुंची पुलिस ने शव को पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया है.
- मृतक के भाई ने तीन लोगों पर हत्या का आरोप लगाते हुये थाना में शिकायत दर्ज कराई है.
- तहरीर में यूपी हन्ड्रेड डायल के एक होमगार्ड का भी नाम है.
- होमगार्ड पहले बारा थाने में तैनात थे, अब बारा सर्किल के ही किसी थाने में है.