प्रयागराज: नगर निगम द्वारा लगाए गए शौचालय अब लगभग 90 प्रतिशत खुल चुके हैं. लॉकडाउन के बाद जब बाजार खुला तो इन टॉयलेट के बंद होने से लोगों को काफी दिक्कतों का सामना करना पड़ता था. जिस प्रकार स्वच्छता के लिए सरकार स्वच्छता अभियान चला चला रही है, उसमें सबसे महत्वपूर्ण शौचालयों का खोला जाना है. सरकार जगह-जगह विज्ञापनों, पोस्टरों और बैनर के माध्यम से लोगों को जागरूक कर रही है. कोरोना काल में लॉकडाउन के बाद भी यह शौचालय बंद रहे, जिससे काफी दिनों तक लोगों ने दिक्कतों का सामना किया.
90 प्रतिशत शौचालय खुले
नगर निगम ने लगभग शहर के 90 प्रतिशत सार्वजनिक शौचालय को खुलवा दिया है. 10 प्रतिशत वो शौचालय नहीं खुल पाए हैं, जिनके कर्मचारी या तो घर जाने के बाद लौटे नहीं हैं या तो काम छोड़कर चले गए हैं. जहां पर किसी कारणवश शौचालय नहीं खुले हैं, वहां के सार्वजनिक स्थानों पर लोगों को काफी दिक्कतों का सामना भी करना पड़ रहा है.
जल्द खुलेंगे बंद शौचालय
शहर की महापौर अभिलाषा गुप्ता ने बताया कि लोगों के यहां आने की वजह से कोरोना महामारी फैलने का खतरा था. इस वजह से इन शौचालय को बंद कर दिया गया. जो शौचालय कर्मचारियों की कमी से बंद है, उनको भी 15 दिन के अंदर खोल दिया जाएगा.