प्रयागराज: जनपद की 65वीं प्रदेशीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का शुक्रवार को आगाज हुआ. मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में शुरू हुई एथलेटिक प्रतियोगिता के मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा रहे. एथलेटिक प्रतियोगिता को संबोधित करते हुए उन्होंने कहा कि इस तरह के आयोजन से न सिर्फ पठन-पाठन का विकास होता है, बल्कि छात्रों के अंदर सांस्कृतिक और खेलकूद की भावना भी प्रेरित होती है.
65 वीं प्रदेशीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता का आगाज
- जनपद के मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में 65वीं प्रदेशीय विद्यालय एथलेटिक्स प्रतियोगिता शुरू हुई.
- इस कार्यक्रम में मुख्य अतिथि उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा व जिले की मेयर अभिलाषा गुप्ता रही.
- पांच दिनों तक चलने वाली मदन मोहन मालवीय स्टेडियम में इस एथलीट इस प्रतियोगिता में उत्तर प्रदेश के 18 मंडलों के लगभग 2000 से अधिक प्रतिभागी हिस्सा लेंगे.
- कार्यक्रम का समापन पांच नवंबर को होगा, जिसमें उत्तर प्रदेश के उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्य हिस्सा लेंगे.
इसे भी पढ़ें : छठ पूजा: आज है खरना, तैयारी में जुटे छठव्रती
उपमुख्यमंत्री ने अपने संम्बोधन में कहा
खेल में प्रतिभाग कर रहे इस छात्रों को संबोधित करते हुए उपमुख्यमंत्री दिनेश शर्मा ने कहा कि प्रदेश सरकार गुणवत्ता पूर्वक शिक्षा को ध्यान में रखते पठन-पाठन का माहौल तैयार कर रही है. साथ ही साथ प्रदेश में नकल विहीन परीक्षा कराना हमारा लक्ष्य है. जिससे समाज में योग्य लोग निकल कर सामने आएं. उन्होंने कहा बच्चों में सांस्कृतिक अभिचेतना, उनमें खेल-कूद के प्रति अभिरुचि और पठन-पाठन की प्रक्रिया को सरल बनाकर हमें चलना चाहिए.