प्रयागराज: जिले में थाना प्रभारी समेत 50 पुलिस के जवानों को क्वारंटाइन किया गया है. वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज के ने बताया कि कौंधियारा थाना प्रभारी प्रवीण सिंह समेत 50 पुलिसकर्मियों को थाने के पास स्थित मोतीलाल नेहरू डिग्री कॉलेज में क्वारंटाइन कराया गया है. थाने में मौजूद सिपाही, दरोगा, मुंशी के अलावा कंप्यूटर कक्ष में तैनात सभी कर्मचारी क्वारंटाइन किए गए हैं.
![prayagraj](https://etvbharatimages.akamaized.net/etvbharat/prod-images/up-pra-04-korona-images-upc1006_25042020201322_2504f_1587825802_462.jpg)
एसएसपी सत्यार्थ अनिरुद्ध पंकज ने कहा कि थाना बंद नहीं किया जा सकता, इसलिए महेश कुमार सिंह को प्रभारी थाना बनाकर भेजा गया है. पीएसी के अलावा पुलिस लाइन से भी फोर्स भेजी गई है ताकि थाने का काम चलता रहे. बीते दिनों शंकरगढ़ के कपारी क्षेत्र में दो कोरोना पॉजिटिव मिले थे. इसलिए एहतियात के तौर पर ये कदम उठाए गए है. साथ ही कौधियारा थाने को सैनिटाइज भी किया गया है.