ETV Bharat / state

स्कूल में चौथी क्लास के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत, मैनेजर व प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज

सोरांव थाना क्षेत्र स्थित एमएलएस इंटरनेशनल स्कूल में कक्षा चार के छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत हो गई. मां की तहरीर पर स्कूल के मैनेजर और प्रिंसिपल के खिलाफ मुकदमा दर्ज किया गया है.

Etv Bharat
Etv Bharat
author img

By

Published : Jul 13, 2023, 2:03 PM IST

प्रयागराज : जिले में सोरांव थाना क्षेत्र के प्राइवेट स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. स्कूल प्रशासन ने बच्चे के घरवालों को खेलने के दौरान करंट की चपेट में आने से मौत होने की जानकारी दी थी, जिसके बाद छात्र के परिवार की तरफ से स्कूल के मैनेजर और प्रिंसिपल के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई. पुलिस ने प्राइवेट स्कूल के मैनेजर और प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं घटना के बाद स्कूल के प्रिंसिपल और मैनेजर सामने नहीं आये. पुलिस भी उनकी तलाश करने में जुट गई है.

संगम नगरी प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर इलाके के एमएलएस इंटरनेशनल स्कूल में आदर्श सरोज चौथी कक्षा में पढ़ता था. बुधवार को भी आदर्श रोज की तरह स्कूल गया था, जिसके बाद स्कूल से घर पर फोन आया और बताया गया गया कि उनके बेटे की तबियत बिगड़ गई है, जिसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे तो वहां उन्हें बताया गया कि लंच के वक्त खेलने के दौरान आदर्श को करंट लग गया है, जिसके बाद शिक्षक उसको लेकर हॉस्पिटल गए हैं, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

छात्र आदर्श की फाइल फोटो
छात्र आदर्श की फाइल फोटो

परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ दर्ज करवाया केस : चौथी कक्षा में पढ़ने वाले आदर्श के पिता मुन्ना लाल दूसरी जगह रहकर नौकरी करते हैं और बेटा यहां मां संगीता देवी के साथ रहता था. बुधवार को भी आदर्श रोज की तरह ही स्कूल गया था, जहां से वो वापस नहीं लौटा, बल्कि उसके मौत की खबर आ गई. स्कूल पहुंची आदर्श की मां ने स्कूल में पुलिस को बुलाया और स्कूल प्रबंधन पर बेटे को मारने का आरोप लगाया. संगीता देवी ने स्कूल के मैनेजर निखिल कुमार श्रीवास्तव और प्रिंसिपल के खिलाफ तहरीर देकर केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी. महिला की तहरीर पर पुलिस ने स्कूल के मैनेजर और प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, हालांकि वारदात के बाद जब पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया तो उसके बाद से स्कूल मैनेजर और प्रिंसिपल मौके से नदारद हो गए हैं. पुलिस ने बच्चे की मौत के मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस स्कूल के कर्मचारियों शिक्षकों के साथ अन्य स्टाफ से पूछताछ कर घटना की सच्चाई जानने का प्रयास कर रही है. इसी के साथ ही पुलिस सीसीटीवी के जरिये भी घटना की सच्चाई जानने का प्रयास करेगी. वहीं छात्र की मां संगीता का आरोप है कि उसके स्कूल प्रबंधक और प्रिंसिपल ने मिलकर उसके बच्चे की हत्या की है.

स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप : सोरांव के इस स्कूल में चौथी कक्षा की छात्र के मौत के बाद स्कूल में बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि लोग तीन साल से कम उम्र तक के छोटे बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल भेजते हैं. स्कूल में ऐसी घटना होने के बाद बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे हैं, वहीं चौथी कक्षा में पढ़ने वाले आदर्श सरोज की मौत को लेकर जहां स्कूल प्रशासन ने करंट लगने की वजह हादसा होना बताया है, वहीं सोशल मीडिया में इस घटना के बाद स्कूल में बच्चे की हत्या करने की बात भी कही जा रही है. लोग अलग-अलग आरोप स्कूल और शिक्षकों पर लगा रहे हैं, हालांकि घटना की सच्चाई और मौत की वजह का खुलासा पीएम रिपोर्ट और पुलिस की जांच के बाद ही होगा.

डीसीपी गंगा नगर अभिषेक भारती का कहना है कि 'मामला संज्ञान में आया है, जिसमें केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.'

यह भी पढ़ें : Bastille Day: फ्रांस के लिए खास है 'बैस्टिल डे' परेड, जश्न में मेहमान होंगे PM मोदी

मंगलवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भी हुई थी छात्र की मौत : प्रयागराज में जहां बुधवार को निजी स्कूल में चौथी क्लास के बच्चे की स्कूल में मौत हुई है, वहीं एक दिन पहले मंगलवार को इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र की कैंपस में मौत हो गयी थी, जिसके बाद बुधवार को छात्रों ने कैंपस में तोड़फोड़ करने के साथ ही सड़क जाम करके विरोध प्रदर्शन किया था. स्नातक के छात्र की मौत के मामले में जहां छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर एम्बुलेंस भेजने में देरी का आरोप लगाया और छात्र के पिता ने विश्वविद्यालय की वीसी समेत अन्य के खिलाफ तहरीर दी है, वहीं कक्षा 4 के छात्र की मौत के मामले में मां ने स्कूल के मैनेजर और प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. सोरांव पुलिस ने मासूम छात्र की मां की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें : यूपी में दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले, जानिए कहां मिली तैनाती

प्रयागराज : जिले में सोरांव थाना क्षेत्र के प्राइवेट स्कूल में चौथी कक्षा में पढ़ने वाले छात्र की संदिग्ध परिस्थितियों में मौत का मामला सामने आया है. स्कूल प्रशासन ने बच्चे के घरवालों को खेलने के दौरान करंट की चपेट में आने से मौत होने की जानकारी दी थी, जिसके बाद छात्र के परिवार की तरफ से स्कूल के मैनेजर और प्रिंसिपल के खिलाफ पुलिस में शिकायत की गई. पुलिस ने प्राइवेट स्कूल के मैनेजर और प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, वहीं घटना के बाद स्कूल के प्रिंसिपल और मैनेजर सामने नहीं आये. पुलिस भी उनकी तलाश करने में जुट गई है.

संगम नगरी प्रयागराज के सोरांव थाना क्षेत्र के शास्त्री नगर इलाके के एमएलएस इंटरनेशनल स्कूल में आदर्श सरोज चौथी कक्षा में पढ़ता था. बुधवार को भी आदर्श रोज की तरह स्कूल गया था, जिसके बाद स्कूल से घर पर फोन आया और बताया गया गया कि उनके बेटे की तबियत बिगड़ गई है, जिसके बाद परिजन स्कूल पहुंचे तो वहां उन्हें बताया गया कि लंच के वक्त खेलने के दौरान आदर्श को करंट लग गया है, जिसके बाद शिक्षक उसको लेकर हॉस्पिटल गए हैं, जहां डॉक्टरों ने उसे मृत घोषित कर दिया. मौके पर पहुंची पुलिस ने बच्चे के शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेजकर मामले की जांच शुरू कर दी है.

छात्र आदर्श की फाइल फोटो
छात्र आदर्श की फाइल फोटो

परिजनों ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ दर्ज करवाया केस : चौथी कक्षा में पढ़ने वाले आदर्श के पिता मुन्ना लाल दूसरी जगह रहकर नौकरी करते हैं और बेटा यहां मां संगीता देवी के साथ रहता था. बुधवार को भी आदर्श रोज की तरह ही स्कूल गया था, जहां से वो वापस नहीं लौटा, बल्कि उसके मौत की खबर आ गई. स्कूल पहुंची आदर्श की मां ने स्कूल में पुलिस को बुलाया और स्कूल प्रबंधन पर बेटे को मारने का आरोप लगाया. संगीता देवी ने स्कूल के मैनेजर निखिल कुमार श्रीवास्तव और प्रिंसिपल के खिलाफ तहरीर देकर केस दर्ज करने के लिए तहरीर दी. महिला की तहरीर पर पुलिस ने स्कूल के मैनेजर और प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है, हालांकि वारदात के बाद जब पुलिस ने स्कूल प्रबंधन के खिलाफ पुलिस ने केस दर्ज किया तो उसके बाद से स्कूल मैनेजर और प्रिंसिपल मौके से नदारद हो गए हैं. पुलिस ने बच्चे की मौत के मामले में केस दर्ज कर मामले की जांच शुरू कर दी है. फिलहाल पुलिस स्कूल के कर्मचारियों शिक्षकों के साथ अन्य स्टाफ से पूछताछ कर घटना की सच्चाई जानने का प्रयास कर रही है. इसी के साथ ही पुलिस सीसीटीवी के जरिये भी घटना की सच्चाई जानने का प्रयास करेगी. वहीं छात्र की मां संगीता का आरोप है कि उसके स्कूल प्रबंधक और प्रिंसिपल ने मिलकर उसके बच्चे की हत्या की है.

स्कूल प्रशासन पर लापरवाही का आरोप : सोरांव के इस स्कूल में चौथी कक्षा की छात्र के मौत के बाद स्कूल में बच्चों की सुरक्षा को लेकर सवाल उठने लगे हैं, क्योंकि लोग तीन साल से कम उम्र तक के छोटे बच्चों को पढ़ने के लिए स्कूल भेजते हैं. स्कूल में ऐसी घटना होने के बाद बच्चों की सुरक्षा को लेकर भी सवाल खड़े होने लगे हैं, वहीं चौथी कक्षा में पढ़ने वाले आदर्श सरोज की मौत को लेकर जहां स्कूल प्रशासन ने करंट लगने की वजह हादसा होना बताया है, वहीं सोशल मीडिया में इस घटना के बाद स्कूल में बच्चे की हत्या करने की बात भी कही जा रही है. लोग अलग-अलग आरोप स्कूल और शिक्षकों पर लगा रहे हैं, हालांकि घटना की सच्चाई और मौत की वजह का खुलासा पीएम रिपोर्ट और पुलिस की जांच के बाद ही होगा.

डीसीपी गंगा नगर अभिषेक भारती का कहना है कि 'मामला संज्ञान में आया है, जिसमें केस दर्ज कर आगे की कानूनी कार्रवाई की जा रही है.'

यह भी पढ़ें : Bastille Day: फ्रांस के लिए खास है 'बैस्टिल डे' परेड, जश्न में मेहमान होंगे PM मोदी

मंगलवार को इलाहाबाद विश्वविद्यालय में भी हुई थी छात्र की मौत : प्रयागराज में जहां बुधवार को निजी स्कूल में चौथी क्लास के बच्चे की स्कूल में मौत हुई है, वहीं एक दिन पहले मंगलवार को इलाहाबाद सेंट्रल यूनिवर्सिटी में स्नातक अंतिम वर्ष के छात्र की कैंपस में मौत हो गयी थी, जिसके बाद बुधवार को छात्रों ने कैंपस में तोड़फोड़ करने के साथ ही सड़क जाम करके विरोध प्रदर्शन किया था. स्नातक के छात्र की मौत के मामले में जहां छात्रों ने यूनिवर्सिटी प्रशासन पर एम्बुलेंस भेजने में देरी का आरोप लगाया और छात्र के पिता ने विश्वविद्यालय की वीसी समेत अन्य के खिलाफ तहरीर दी है, वहीं कक्षा 4 के छात्र की मौत के मामले में मां ने स्कूल के मैनेजर और प्रिंसिपल के खिलाफ केस दर्ज करवाया है. सोरांव पुलिस ने मासूम छात्र की मां की तहरीर पर केस दर्ज कर जांच शुरू कर दी है.

यह भी पढ़ें : यूपी में दो आईपीएस अधिकारियों के तबादले, जानिए कहां मिली तैनाती
ETV Bharat Logo

Copyright © 2024 Ushodaya Enterprises Pvt. Ltd., All Rights Reserved.